ETV Bharat / state

आरएसएस ने शुरू की राम मंदिर निर्माण की तैयारी, 1992 वाले राम रथ पर निकलेगी शोभा यात्रा! - लखनऊ में निकाली जाएगी शोभा यात्रा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आरएसएस की ओर से आठ अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस शोभा में साल 1992 की यात्रा में प्रयोग किए गए रथ का प्रयोग किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस शोभा यात्रा के साथ करीब छह किलोमीटर लम्बा काफिला भी होगा.

शोभा यात्रा
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 12:18 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 1:41 PM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विजयादशमी के अवसर पर आठ अक्टूबर को भगवान श्रीराम की भव्य विजय शोभा यात्रा निकाली जाएगी. 1992 में जिस रथ से राम मंदिर आंदोलन के लिए यात्रा निकाली गई थी, उसी रथ पर एक बार फिर यात्रा निकाली जाएगी.

आरएसएस की ओर से निकाली जाएगी शोभा यात्रा.

इस यात्रा के साथ छह किलोमीटर लंबा काफिला भी होगा. यह काफिला 120 चौराहों से होकर गुजरते हुए 42 किलोमीटर का सफर तय करेगा. 2100 मोटरसाइकिल और 1100 चौपहिया वाहनों को सूचीबद्ध कर दिया गया है. पूरे शहर को भगवामय कर दिया जाएगा. पूरे लखनऊ में जय श्रीराम के नारे गूंजेंगे. इस यात्रा के जरिए संघ मंदिर निर्माण में भागीदारी बढ़ाने के लिए राम भक्तों को संदेश देना चाहता है. कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से इसका प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है. देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर भी एलईडी और होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हरदा में बोले मंत्री उदयभान सिंह, कहा- हिंदू होने के नाते जल्द राम मंदिर बनने की वकालत करता हूं

राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को 'जय श्रीराम विजयादशमी शोभा यात्रा' नाम दिया गया है. कार्यक्रम के आयोजकों का मानना है कि यह शोभा यात्रा अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की सशक्त पृष्ठभूमि है. इस शोभा यात्रा के लिए मनोरम ढंग से सुसज्जित दिव्य रथ अयोध्या से लाये जाएंगे, जिनमें भगवान श्रीराम की दिव्य झांकी विराजमान रहेगी.

इन चौराहों से होकर गुरजरेगी शोभा यात्रा
शोभा यात्रा विजय दशमी के दिन सुबह गोमती नगर स्थित प्रतीक स्थल (अम्बेडकर उद्यान) से निकलेगी और सीएमएस चौराहा, दयाल चौराहा, शहीद मनोज पाण्डेय चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा होते हुए हाईकोर्ट के सामने से पॉलिटेक्निक चौराहा, टेढ़ी पुलिया, राम नाम बैंक चौराहा, कपूरथला चौराहा, डालीगंज मार्केट, हाथी पार्क, केजीएमयू चौराहा, रुमी दरवाजा, शहीद स्मारक, परिवर्तन चौक, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, अटल चौराहा (हजरतगंज चैराहा) से राजभवन रोड से गुजरते हुए मुख्यमंत्री आवास चौराहा पहुंचेगी. इसके बाद लोहिया पथ से 1090 चौराहा और समता मूलक चौराहा होते हुए प्रतीक स्थल पर समाप्त होगी.

शोभा यात्रा के कार्यकर्ताओं से बात करते संवाददाता.

शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान श्रीराम की झांकी का पूजन अर्चन होगा. पूरे यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा होगी और शंख ध्वनि के साथ आम नागरिकों द्वारा भगवान श्रीराम की मंगल आरती की जायेगी. शोभा यात्रा में लगभग एक लाख लोगों की सहभागिता कराने को लेकर आयोजन समिति ने अपनी तैयारियां की है. कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना बनायी गयी है. लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे समेत देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर भी एलईडी और होर्डिंग्स के माध्यम से इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है.

रथ यात्रा की विशेष बातें

  • यात्रा में छह किलोमीटर लंबा काफिला होगा.
  • 120 चौराहों से होकर गुजरते हुए 42 किलोमीटर सफर तय करेगी शोभा यात्रा.
  • शोभा यात्रा सुबह नौ बजे प्रतीक स्थल से शुरू होकर दोपहर दो बजे वापसी के साथ सम्पन्न होगा.
  • दुर्गाष्टमी के अवसर पर ही रथ की लोग पूजा अर्चना करेंगे.
  • लखनऊ में 51 चौराहों पर होगा भव्य स्वागत होगा.
  • 2100 मोटर साइकिल,1100 कार शामिल होंगी.
  • देश के 21 हवाई अड्डों पर इसका प्रचार कराया गया है.
  • यात्रा को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक मार्शल स्वयंसेवकों का 25 वाहनों का दल होगा.
  • शोभा यात्रा को पूर्ण रूपेण पॉलीथिन मुक्त बनाया जाएगा और साथ में डस्टबिन भी रहेगा.
  • स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यात्रा के सबसे पीछे एक वाहन होगा जो कूड़ा उठाता चलेगा.
  • इस यात्रा में प्रयोग किया जाने वाला रथ 1992 की यात्रा में प्रयोग में लाया गया था. इसी रथ पर शिलापूजन हुआ था.

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विजयादशमी के अवसर पर आठ अक्टूबर को भगवान श्रीराम की भव्य विजय शोभा यात्रा निकाली जाएगी. 1992 में जिस रथ से राम मंदिर आंदोलन के लिए यात्रा निकाली गई थी, उसी रथ पर एक बार फिर यात्रा निकाली जाएगी.

आरएसएस की ओर से निकाली जाएगी शोभा यात्रा.

इस यात्रा के साथ छह किलोमीटर लंबा काफिला भी होगा. यह काफिला 120 चौराहों से होकर गुजरते हुए 42 किलोमीटर का सफर तय करेगा. 2100 मोटरसाइकिल और 1100 चौपहिया वाहनों को सूचीबद्ध कर दिया गया है. पूरे शहर को भगवामय कर दिया जाएगा. पूरे लखनऊ में जय श्रीराम के नारे गूंजेंगे. इस यात्रा के जरिए संघ मंदिर निर्माण में भागीदारी बढ़ाने के लिए राम भक्तों को संदेश देना चाहता है. कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से इसका प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है. देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर भी एलईडी और होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हरदा में बोले मंत्री उदयभान सिंह, कहा- हिंदू होने के नाते जल्द राम मंदिर बनने की वकालत करता हूं

राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को 'जय श्रीराम विजयादशमी शोभा यात्रा' नाम दिया गया है. कार्यक्रम के आयोजकों का मानना है कि यह शोभा यात्रा अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की सशक्त पृष्ठभूमि है. इस शोभा यात्रा के लिए मनोरम ढंग से सुसज्जित दिव्य रथ अयोध्या से लाये जाएंगे, जिनमें भगवान श्रीराम की दिव्य झांकी विराजमान रहेगी.

इन चौराहों से होकर गुरजरेगी शोभा यात्रा
शोभा यात्रा विजय दशमी के दिन सुबह गोमती नगर स्थित प्रतीक स्थल (अम्बेडकर उद्यान) से निकलेगी और सीएमएस चौराहा, दयाल चौराहा, शहीद मनोज पाण्डेय चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा होते हुए हाईकोर्ट के सामने से पॉलिटेक्निक चौराहा, टेढ़ी पुलिया, राम नाम बैंक चौराहा, कपूरथला चौराहा, डालीगंज मार्केट, हाथी पार्क, केजीएमयू चौराहा, रुमी दरवाजा, शहीद स्मारक, परिवर्तन चौक, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, अटल चौराहा (हजरतगंज चैराहा) से राजभवन रोड से गुजरते हुए मुख्यमंत्री आवास चौराहा पहुंचेगी. इसके बाद लोहिया पथ से 1090 चौराहा और समता मूलक चौराहा होते हुए प्रतीक स्थल पर समाप्त होगी.

शोभा यात्रा के कार्यकर्ताओं से बात करते संवाददाता.

शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान श्रीराम की झांकी का पूजन अर्चन होगा. पूरे यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा होगी और शंख ध्वनि के साथ आम नागरिकों द्वारा भगवान श्रीराम की मंगल आरती की जायेगी. शोभा यात्रा में लगभग एक लाख लोगों की सहभागिता कराने को लेकर आयोजन समिति ने अपनी तैयारियां की है. कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना बनायी गयी है. लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे समेत देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर भी एलईडी और होर्डिंग्स के माध्यम से इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है.

रथ यात्रा की विशेष बातें

  • यात्रा में छह किलोमीटर लंबा काफिला होगा.
  • 120 चौराहों से होकर गुजरते हुए 42 किलोमीटर सफर तय करेगी शोभा यात्रा.
  • शोभा यात्रा सुबह नौ बजे प्रतीक स्थल से शुरू होकर दोपहर दो बजे वापसी के साथ सम्पन्न होगा.
  • दुर्गाष्टमी के अवसर पर ही रथ की लोग पूजा अर्चना करेंगे.
  • लखनऊ में 51 चौराहों पर होगा भव्य स्वागत होगा.
  • 2100 मोटर साइकिल,1100 कार शामिल होंगी.
  • देश के 21 हवाई अड्डों पर इसका प्रचार कराया गया है.
  • यात्रा को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक मार्शल स्वयंसेवकों का 25 वाहनों का दल होगा.
  • शोभा यात्रा को पूर्ण रूपेण पॉलीथिन मुक्त बनाया जाएगा और साथ में डस्टबिन भी रहेगा.
  • स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यात्रा के सबसे पीछे एक वाहन होगा जो कूड़ा उठाता चलेगा.
  • इस यात्रा में प्रयोग किया जाने वाला रथ 1992 की यात्रा में प्रयोग में लाया गया था. इसी रथ पर शिलापूजन हुआ था.
Intro:लखनऊ: आरएसएस ने राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू की, 1992 वाले राम रथ की निकलेगी यात्रा

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां शूरू दी है।उत्तर प्रदेश की राजधानी लक्ष्मण नगरी यानी लखनऊ में विजयादशमी के अवसर पर आठ अक्टूबर को भगवान श्रीराम की भव्य विजय शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 1992 में जिस रथ से राम मंदिर आंदोलन के लिए यात्रा निकाली गई थी, उसी रथ पर एक बार फिर यात्रा निकलेगी। यात्रा में छह किलोटर लंबा काफिला होगा। काफिला 120 चौराहों से गुजरेगा। 42 किलोमीटर सफर तय करेगा। 2100 मोटरसाइकिल और 1100 चौपहिया वाहनों को सूचवद्ध कर दिया गया है। पूरे शहर को भगवामय कर दिया जाएगा। जय श्रीराम के नारे से लखनपुरी गूंजेगी। इस यात्रा से संघ मंदिर निर्माण में भागीदारी बढ़ाने के लिए राम भक्तों को संदेश देना चाहता है।Body:कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से इसका प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर भी एलईडी और होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है।

राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सव समिति लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को ‘‘जय श्रीराम विजयदशमी शोभा यात्रा’’ नाम दिया गया है। आयोजकों का मानना है कि यह शोभा यात्रा अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की सशक्त पृृष्ठभूमि है। इस शोभा यात्रा के लिए मनोरम ढंग से सुसज्जित दिव्य रथ अयोध्या से लाये जाएंगे, जिनमें भगवान श्रीराम की दिव्य झांकी विराजमान है। 

शोभा यात्रा विजय दशमी के दिन सुबह गोमती नगर स्थित प्रतीक स्थल (अम्बेडकर उद्यान) से निकलेगी और सीएमएस चौराहा, दयाल चौराहा, शहीद मनोज पाण्डेय चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा, स्वामी विवेकानंद चौराहा होते हुए हाईकोर्ट के सामने से पाॅलिटेक्निक चौराहा, टेढ़ी पुलिया, राम नाम बैंक चौराहा, कपूरथला चौराहा, डालीगंज मार्केट, हाथी पार्क, केजीएमयू चौराहा, रुमी दरवाजा, शहीद स्मारक, परिवर्तन चौक, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, अटल चौराहा (हजरतगंज चैराहा) से राजभवन रोड से गुजरते हुए मुख्यमंत्री आवास चौराहा पहुंचेगी। इसके बाद लोहिया पथ से 1090 चौराहा और समता मूलक चौराहा होते हुए प्रतीक स्थल पर समाप्त होगी। 

शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान श्रीराम की झांकी का पूजन अर्चन होगा। पूरे यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा होगी और शंख ध्वनि के साथ आम नागरिकों द्वारा भगवान श्रीराम की मंगल आरती की जायेगी।

शोभा यात्रा में लगभग एक लाख लोगों की सहभागिता कराने को लेकर आयोजन समिति अपनी तैयारियां की है। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार की योजना बनायी गयी है। लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे समेत देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर भी एलईडी और होर्डिंग्स के माध्यम से इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।

रथ यात्रा की विशेष बातें

यात्रा छह किलोटर लंबा काफिला होगा। 120 चौराहों से गुजरेगा। 42 किलोमीटर सफर तय करेगा। यात्रा सुबह नौ बजे शुरू होगी। दो बजे प्रतीक स्थल पर वापस उसी स्थान पर समापन होगा।

रथ राविवार को ही लखनऊ आ जायेगा। दुर्गाष्टमी के अवसर पर ही रथ की लोग पूजा अर्चना करेंगे।

लखनऊ में 51 चौराहों पर होगा भव्य स्वागत होगा।
2100 मोटर साइकिल,1100 कार होगी।

देश के 21 हवाई अड्डों पर इसका प्रचार कराया गया है

इसकी अगुआई मात्र शक्तियों का दल करेगा

यात्रा को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक मार्शल स्वयंसेवकों का 25 वाहनों का दल होगा

शोभा यात्रा पूर्ण रूपेण पालीथिन मुक्त और साथ मे डस्टविन भी रहेगा। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यात्रा के सबसे पीछे एक वाहन होगा जो कूड़ा उठाते चलेगा।

एक और खास बात यह कि इस यात्रा में प्रयोग किया जाने वाला रथ 1992 में प्रयोग में लाया गया था। इसी रथ पर सिला पूजन हुआ था।Conclusion:
Last Updated : Oct 7, 2019, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.