ETV Bharat / state

लखनऊ : शिवपाल यादव ने प्रसपा के सभी प्रकोष्ठ भंग किए

etv bharat
शिवपाल यादव
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 2:11 PM IST

13:02 April 15

शिवपाल यादव ने प्रसपा के सभी प्रकोष्ठ भंग

etv bharat
प्रसपा सूचना पत्र

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. इसको लेकर सियासी गलियारों में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं, शिवपाल यादव जल्द ही लखनऊ में बैठक कर अपने सियासी फैसले को सार्वजनिक करेंगे.

शिवपाल यादव के पुत्र व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रतीक यादव ने शुक्रवार को पत्र जारी किया है. इसमें तत्काल प्रभाव से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रांतीय प्रकोष्ठ भंग कर सभी पदाधिकारियों के पद खत्म किए जाने का एलान किया गया है. पार्टी के प्रवक्ता पद पर रहे अरविंद कुमार के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सभी पदों को समाप्त कर दिया है. उनका अगला कदम क्या होगा, यह वह जल्द ही बैठक कर फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंत्रोच्चार के बीच रामलला के दर्शन किए, आरती उतारी और मंदिर निर्माण का लिया जायजा

भाजपा के करीब आ रहे शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने शिवपाल के अगले कदम का खुलासा नहीं किया. मगर सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह भाजपा के करीब आ चुके हैं. दिल्ली में नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं. वह हाल में भाजपा की नीतियों को भी सराह चुके हैं. ऐसे में भाजपा से उनके सम्बद्ध को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

13:02 April 15

शिवपाल यादव ने प्रसपा के सभी प्रकोष्ठ भंग

etv bharat
प्रसपा सूचना पत्र

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया है. इसको लेकर सियासी गलियारों में तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं, शिवपाल यादव जल्द ही लखनऊ में बैठक कर अपने सियासी फैसले को सार्वजनिक करेंगे.

शिवपाल यादव के पुत्र व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रतीक यादव ने शुक्रवार को पत्र जारी किया है. इसमें तत्काल प्रभाव से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रांतीय प्रकोष्ठ भंग कर सभी पदाधिकारियों के पद खत्म किए जाने का एलान किया गया है. पार्टी के प्रवक्ता पद पर रहे अरविंद कुमार के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सभी पदों को समाप्त कर दिया है. उनका अगला कदम क्या होगा, यह वह जल्द ही बैठक कर फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंत्रोच्चार के बीच रामलला के दर्शन किए, आरती उतारी और मंदिर निर्माण का लिया जायजा

भाजपा के करीब आ रहे शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने शिवपाल के अगले कदम का खुलासा नहीं किया. मगर सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह भाजपा के करीब आ चुके हैं. दिल्ली में नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं. वह हाल में भाजपा की नीतियों को भी सराह चुके हैं. ऐसे में भाजपा से उनके सम्बद्ध को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 15, 2022, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.