लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश कोविड-19 में विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि दान देने का एलान किया है. इससे पहले भी कोरोना से बचाव के लिए शिवपाल सिंह यादव दान दे चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जनप्रतिनिधि पीएम केयर फंड और चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में लगातार अपनी सांसद और विधायक निधि से धनराशि दे रहे हैं.
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की है. उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार के लिए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड को यह धनराशि देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें- 12 घंटे में मिले 57 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2043