लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने फिलहाल सड़क पर उतरकर पैदल मार्च करने का अपना फैसला टाल दिया है. उन्होंने कार्यालय पर ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद सड़क पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को भी कार्यालय के अंदर बुला लिया.
शिवपाल ने टाला सड़क पर उतरने का फैसला
- प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने जाने वाले थे.
- कार्यालय के बाहर ही बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल और पुलिस के अधिकारियों ने शिवपाल को पैदल मार्च नहीं करने का अनुरोध किया.
- इसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने कार्यालय से बाहर निकलने का फैसला टाल दिया.
- कार्यालय के अंदर ही बैठकर शिवपाल सिंह यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
- नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का विरोध करने के लिए कार्यकर्ताओं विचार-विमर्श कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा- अल्पमत में योगी सरकार, सीएम दें इस्तीफा
शिवपाल सिंह यादव के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्यालय के अंदर आयोजित सभा में शिरकत कर रहे हैं. फिलहाल उन्होंने कार्यालय से बाहर निकलकर सड़क पर पैदल मार्च करने का फैसला टाल दिया है. शिवपाल के इस फैसले के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.