लखनऊ: राजधानी के नए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के पद पर शिवानन्द की नियुक्त की गई है. अब तक वह सिविल जज (सीनियर डिवीजन) लखनऊ के पद पर कार्यरत रहे हैं. निवर्तमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मीरा गोठलवाल को जज खफीफा के पद पर तैनाती दी गई है.
इलाहाबाद हाइकोर्ट के प्रशासनिक आदेश से हुए तबादलों के इस क्रम में एसीजेएम सुनील कुमार, द्वितीय को स्पेशल सीजेएम (कस्टम) जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा सागर को एसीजेएम नियुक्त किया गया है. वहीं सुशील कुमारी को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) लखनऊ, संजय कुमार, पंचम को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) मोहनलालगंज तथा स्पेशल सीजेएम सुदेश कुमार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) मलिहाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है.