लखनऊ: जमीन और आवास उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने के आरोपों के चलते गोमतीनगर पुलिस ने शाइन सिटी की एचओडी उत्तमा अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. उत्तमा अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न थानों में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक काफी लंबे समय से लखनऊ पुलिस को उत्तमा अग्रवाल की तलाश थी.
शाइन सिटी की HOD उत्तमा अग्रवाल गिरफ्तार
शाइन ग्रुप के मालिक नसीर के बाद ग्रुप का सारा कामकाज उत्तमा अग्रवाल देखती थी. गुरुवार को उत्तमा को गोमतीनगर स्थित शाइन सिटी के दफ्तर से गिरफ्तार किया गया है. गोमती नगर सचिव अमित कुमार दुबे के अनुसार शाइन सिटी को लेकर कई शिकायतें मिल चुकी है. जमीनों और गाड़ी दिलाने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की गई है. सिर्फ लखनऊ की नहीं अन्य प्रदेशों के लोगों को भी कंपनी ने शिकार बनाया है. शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए शाईन ग्रुप की एचओडी उत्तमा अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- केशव प्रसाद की चिट्ठी पर बोले अजय कुमार लल्लू, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी है योगी सरकार