लखनऊः परिषदीय स्कूलों में 36,590 पदों पर नियुक्ति के लिए दो से चार दिसंबर तक जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराने का फैसला किया गया है. नियुक्ति पत्र वितरण का काम बाद में किया जायेगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को काउंसलिंग का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आयोग की ओर से मंगलवार शाम अनुमति दे दी गई है. उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने विधान परिषद चुनाव के बाद दो, तीन और चार दिसंबर को जिलों में काउंसिलिंग आयोजित करने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण पांच दिसंबर के बाद किया जाएगा.
यह था मामला
69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में अनुसूचित जनजाति के 1133 योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से 2 जून को 67,867 चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की गईं थी. भर्ती परीक्षा में कटऑफ के विवाद में सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गईं. सर्वोच्च न्यायालय ने शिक्षा मित्रों के लिए 37,399 पद रिक्त रखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया जारी रखने के आदेश दे दिए थे. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने 31,277 चयनित अभ्यर्थियों को 16 अक्तूबर को नियुक्ति पत्र वितरित कर चुकी है.