लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमेन वसीम रिजवी ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम कट्टरपंथी और मौलानाओं ने उनके कत्ल का फतवा जारी किया है. एक वीडियो जारी कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक इस्लामिक कैरेक्टर पर फिल्म बनाने को लेकर उनके खिलाफ यह फतवा जारी किया गया है. उनका कहना है कि इस तरह के फतवे धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश का हिस्सा हैं.
बता दें कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इन दिनों पैगंबर मोहम्मद की बेगम हजरत आयशा पर फिल्म बना रहे हैं. इससे मुस्लिम समाज में खासा आक्रोश है. वहीं इस फिल्म के टीजर को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस्लामिक धर्मगुरूओं की दलील है कि किसी इस्लामिक कैरेक्टर का चित्र, तस्वीर, पुतला या फिल्म बनाना जायज नहीं है. ऐसे में आयशा पर फिल्म बनाने को लेकर वसीम रिजवी इस्लामिक धर्मगुरूओं के निशाने पर हैं.
क्या बोले वसीम रिजवी
शुक्रवार को जारी किए अपने बयान में रिजवी ने कहा कि इस फिल्म को लेकर मुंबई के मौलाना ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है. फतवे में कहा गया है कि वसीम रिजवी का कत्ल करना वाजिब है. ऐसा करने में कोई गुनाह नहीं है क्योंकि वह धार्मिक उन्माद फैलाकर धर्मों और फिरकों में दूरियां बढ़ा रहा है. रिजवी ने कहा कि पूरी दुनिया से उनको गालियों भरे फोन आ रहे हैं. क्योंकि उन्होंने एक इस्लामिक कैरेक्टर पर इस्लामी किताबों के हवाले से एक फिल्म बनाने का एलान किया है.
अयोध्या विवाद पर फिल्म बना चुके हैं वसीम रिजवी
बताते चलें कि वसीम रिजवी ने पिछले साल रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर भी एक फिल्म बनाई थी. इस फिल्म के विरोध में देश भर में खूब हंगामा हुआ था और बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. हालांकि, विवादित अंश हटने के बाद रिजवी की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी. इसके बाद रिजवी को धमकियां आने लगी थीं. एक बार फिर नई फिल्म को लेकर रिजवी ने धमकियां मिलने की बात कही है.