लखनऊ : उर्दू शायरी जगत के मशहूर शायर मुनव्वर राणा जी को राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है. राणा साहब को सांस न ले पाने की समस्या है. साथ ही शरीर में सूजन आने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है.
बता दें कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा जी को डायबिटीज की समस्या है, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और शरीर में सूजन भी आ गई थी. इसके बाद ही उन्हें राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई के एमआईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है. डॉक्टरों के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है.
एसजीपीजीआई के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि मुनव्वर राणा जी एमआईसीयू में एडमिट हैं. डायबिटीक पेशेंट होने के कारण उनका शरीर फूल गय है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उनकी हालत अभी स्टेबल है. उन्हें कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.