लखनऊ: राजधानी से 174 दिन बाद शनिवार को शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन रेलवे ने शुरू कर दिया. पहले दिन शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले यात्री रेलवे की गाइडलाइन के अनुसार चारबाग स्थित लखनऊ जंक्शन पर 90 मिनट पहले पहुंचे. यहां पर स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही सबसे पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और बाद में टिकट चेक किया गया. वहीं दिल्ली से चलकर शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. सैनिटाइजेशन के बाद ही शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी गई.
दिल्ली के लिए जाने वाले यात्री यासिर ने बताया कि इतने दिनों बाद फिर से ट्रेन का संचालन शुरू होने के अब काफी सहूलियत मिलेगी. उन्होंने कहा कि जहां तक ट्रेन में खाना न मिलने की बात है, तो बेहतर यही होगा कि लोग अपने घर से ही खाना बनाकर लाएं. लखनऊ निवासी मयंक को कई माह से अपने काम के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन ट्रेन का संचालन नहीं होने के कारण वह नहीं जा सके. उन्होंने कहा कि ट्रेन का दोबारा से संचालन शुरू होने से मेरे जैसे बहुत से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
लखनऊ से दिल्ली जा रही कौशर खान ट्रेन शुरू होने से काफी खुश नजर आईं. उन्होंने बताया कि मेरे परिवार के कई सदस्य रेलवे में नौकरी करते हैं, लेकिन इतने दिनों तक संचालन बंद होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ट्रेन के पटरी पर लौटने के साथ ही अब लोगों की जिंदगी की पटरी पर आ जाएगी.
यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच फिर से शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, जो अब फिर से धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है.