ETV Bharat / state

कभी शाहजहांपुर में सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद थे धुर विरोधी, अब हुआ एक ठिकाना - सीएम योगी

कांग्रेस के कद्दावर नेता जितिन प्रसाद ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके बीजेपी में आने से सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि अब कैसे जितिन प्रसाद और उनके धुर विरोधी सुरेश खन्ना एक साथ पार्टी में काम कर सकेंगे.

सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद.
सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद.
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:37 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. कमल फूल वाला झंडा उनके कंधे पर आते ही सियासी गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई कि दो राजनीतिक धुर विरोधी सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद कैसे एक पार्टी में साथ काम कर पाएंगे. वैसे तो खन्ना राज्य तो जितिन केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे हैं लेकिन जिले की स्थानीय राजनीति में यह दोनों नेता धुर विरोधी हैं. अब सवाल उठता है कि यह दोनों नेता एक साथ एक दल में कैसे काम कर पाएंगे. हालांकि बीजेपी को आशा है कि जितिन के आने से ब्राह्मण वोटों को साधने में मदद मिलेगी.

योगी सरकार में ताकतवर मंत्री हैं सुरेश खन्ना
सुरेश खन्ना योगी सरकार में ताकतवर मंत्री हैं. उनके गृह जनपद शाहजहांपुर के एक विधायक कहते हैं कि खन्ना जिले की सियासत के बड़ा चेहरा हैं. यहां बीजेपी का मतलब खन्ना माना जाता है. दूसरी तरफ कांग्रेस का मतलब जितिन प्रसाद था. ऐसी कहावत है कि जिले में खन्ना के बिना एक पत्नी भी नहीं हिल सकता. ऐसे में वह जितिन प्रसाद का हस्तक्षेप स्वीकर नहीं करेंगे.

जितिन से मिलेगा बीजेपी को फायदा
राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय कहते हैं कि जितिन प्रसाद केंद्रीय नेता हैं. वह समझदार नेता हैं. वह स्थानीय स्तर पर राजनीति में खन्ना से नहीं उलझेंगे. बीजेपी उन्हें जिले की राजनीति के लिए के लिए नहीं लाई है. वह प्रदेश या फिर राष्ट्रीय राजनीति करेंगे. बीजेपी को जितिन का फायदा मिलेगा.

ब्राह्मण मतदाताओं में बढ़ेगी पैठ
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने से जिले की सियासत में भले ही रार दिख रही हो, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी इससे लाभान्वित होगी. लाभ के लिए दो तरह के समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. एक तो यह कि इससे कांग्रेस और कमजोर होगी. दूसरा यह कि भारतीय जनता पार्टी की ब्राह्मण मतदाताओं में पैठ बढ़ेगी. जानकार इसे कांग्रेस की विफलता और भाजपा की सफलता के रूप में देख रहे हैं.

सीएम योगी ने जितिन का किया स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जितिन प्रसाद का स्वागत किया है. सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के बृहद परिवार में शामिल होने पर जितिन प्रसाद का स्वागत है. उनके आने से पार्टी को राज्य में मदद मिलेगी.

बीजेपी मानती है जितिन प्रसाद को ब्राह्मण चेहरा
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. समीर सिंह कहते हैं कि जितिन प्रसाद का पुराना राजनीतिक परिवार है. वह लंबे समय से समाज के अंदर राजनीति के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं. कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के अंदर सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्य, मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर जितिन प्रसाद ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

इसे भी पढ़ें- क्या यूपी में जितिन जुटा पाएंगे ब्राह्मण वोट ?

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. कमल फूल वाला झंडा उनके कंधे पर आते ही सियासी गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई कि दो राजनीतिक धुर विरोधी सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद कैसे एक पार्टी में साथ काम कर पाएंगे. वैसे तो खन्ना राज्य तो जितिन केंद्र की राजनीति में सक्रिय रहे हैं लेकिन जिले की स्थानीय राजनीति में यह दोनों नेता धुर विरोधी हैं. अब सवाल उठता है कि यह दोनों नेता एक साथ एक दल में कैसे काम कर पाएंगे. हालांकि बीजेपी को आशा है कि जितिन के आने से ब्राह्मण वोटों को साधने में मदद मिलेगी.

योगी सरकार में ताकतवर मंत्री हैं सुरेश खन्ना
सुरेश खन्ना योगी सरकार में ताकतवर मंत्री हैं. उनके गृह जनपद शाहजहांपुर के एक विधायक कहते हैं कि खन्ना जिले की सियासत के बड़ा चेहरा हैं. यहां बीजेपी का मतलब खन्ना माना जाता है. दूसरी तरफ कांग्रेस का मतलब जितिन प्रसाद था. ऐसी कहावत है कि जिले में खन्ना के बिना एक पत्नी भी नहीं हिल सकता. ऐसे में वह जितिन प्रसाद का हस्तक्षेप स्वीकर नहीं करेंगे.

जितिन से मिलेगा बीजेपी को फायदा
राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय कहते हैं कि जितिन प्रसाद केंद्रीय नेता हैं. वह समझदार नेता हैं. वह स्थानीय स्तर पर राजनीति में खन्ना से नहीं उलझेंगे. बीजेपी उन्हें जिले की राजनीति के लिए के लिए नहीं लाई है. वह प्रदेश या फिर राष्ट्रीय राजनीति करेंगे. बीजेपी को जितिन का फायदा मिलेगा.

ब्राह्मण मतदाताओं में बढ़ेगी पैठ
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने से जिले की सियासत में भले ही रार दिख रही हो, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी इससे लाभान्वित होगी. लाभ के लिए दो तरह के समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं. एक तो यह कि इससे कांग्रेस और कमजोर होगी. दूसरा यह कि भारतीय जनता पार्टी की ब्राह्मण मतदाताओं में पैठ बढ़ेगी. जानकार इसे कांग्रेस की विफलता और भाजपा की सफलता के रूप में देख रहे हैं.

सीएम योगी ने जितिन का किया स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जितिन प्रसाद का स्वागत किया है. सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के बृहद परिवार में शामिल होने पर जितिन प्रसाद का स्वागत है. उनके आने से पार्टी को राज्य में मदद मिलेगी.

बीजेपी मानती है जितिन प्रसाद को ब्राह्मण चेहरा
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. समीर सिंह कहते हैं कि जितिन प्रसाद का पुराना राजनीतिक परिवार है. वह लंबे समय से समाज के अंदर राजनीति के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं. कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश के अंदर सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्य, मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर जितिन प्रसाद ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

इसे भी पढ़ें- क्या यूपी में जितिन जुटा पाएंगे ब्राह्मण वोट ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.