नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी निवासी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. 83 दिन से लगातार शाहबेरी संघर्ष समिति के पदाधिकारी धरना दे रहे हैं. शुक्रवार से लोगों ने आमरण अनशन शुरू किया है. बायर्स का कहना है सरकार, प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कानों में रुई डाले बैठे हैं.
योगी आदित्यनाथ तक पहुंचे बात
शाहबेरी संघर्ष समिति के पदाधिकारी मुकुल त्यागी ने कहा कि हमने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. 83 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर गए, बाइक रैली की, कैंडल मार्च, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर धरना किया लेकिन सुनवाई नहीं होने के बाद भूख हड़ताल का निर्णय किया है. हम चाहते हैं कि हमारी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचे.
यहां के लोग नहीं हैं रोहिंग्या
वो आगे कहते हैं अधिकरी कानों में रुई डाले बैठे हैं. यहां के लोग रोहिंग्या मुसलमान नहीं, प्रदेश के वोटर हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बात पहुंचने की कोशिश के तहत भूख हड़ताल की है.
अब अपना हक लेकर उठेंगे
फ्लैट के मालिक एस. के उपाध्याय ने कहा कि शाहबेरीवासियों के पास अब कोई चारा नहीं बचा है. इसलिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं और अब अपना हक लेकर उठेंगे. अधिकारी सरकार को गलत रिपोर्ट दे रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं है.