लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद तीन सबसे शीर्ष नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. भाजपा ने प्रदेश में अपने छह सांगठनिक क्षेत्रों में बूथ सम्मेलन को संबोधित करने की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी है. इस संबंध में निर्णय गुरुवार को लिया गया है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि काशी और अवध में राजनाथ सिंह, गोरखपुर और कानपुर में जेपी नड्डा व ब्रज और पश्चिम में अमित शाह बूथ प्रभारी सम्मेलनों को संबोधित करेंगे. तीनों नेता इन क्षेत्रों के बूथ सम्मेलनों के प्रभारी होंगे और बूथ प्रभारियों के सम्मेलनों को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में करीब 1,63,000 बूथ हैं. इनमें से लगभग 1,55,000 बूथ कमेटियों का गठन भारतीय जनता पार्टी ने कुछ समय पहले तक कर लिया था.
कुल मिलाकर इन बूथ सम्मेलनों के जरिए डेढ़ लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के ये तीनों दिग्गज नेता जीत का मंत्र देंगे. इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला लिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह इसी संबंध में बातचीत के लिए गुरुवार को दिल्ली में थे.
ये भी पढ़ेंः मथुरा में श्रीकृष्ण के वास्तविक जन्मस्थान शाही ईदगाह पर करेंगे बाल गोपाल का जलाभिषेक...
भारतीय जनता पार्टी आठ दिसंबर से प्रदेश में 4 रथ यात्राओं का आयोजन करने जा रही है. इसके साथ ही बूथ प्रभारी सम्मेलनों का भी आयोजन होगा. इससे पहले पार्टी विधानसभा प्रभारियों का सम्मेलन आयोजित कर चुकी है.
कमिश्नरी स्तर पर विधान सभा संचालन कमेटियों का भी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. बूथ स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन करके भारतीय जनता पार्टी आखिरी मतदाता तक पहुंचना चाहती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप