लखनऊ: राजधानी के पीजीआई में सीने के दर्द की शिकायत के बाद एडमिट हुए लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. फिलहाल अभी स्थिति पहले से सामान्य है और तीन-चार दिन बाद ही यह बताया जा सकता है कि कब उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.
चिन्मयानंद का मेडिकल बुलेटिन जारी
- राजधानी के एसजीपीजीआई में सोमवार की सुबह चिन्मयानंद को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था.
- जहां उनका इलाज कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ पीके गोयल की देखरेख में किया जा रहा है.
- देर शाम एसजीपीजीआई के द्वारा चिन्मयानंद का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- लॉ छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद PGI में भर्ती
चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जिस वक्त चिन्मयानंद को एसजीपीजीआई लाए गया था. उस समय जांच के दौरान उनका ब्लड प्रेशर कम पाया गया और सीने में दर्द की भी शिकायत थी. जिसके लक्षण हार्ट अटैक के नजर आ रहे थे. क्योंकि चिन्मयानंद को डायबिटीज की भी शिकायत है. जिसकी वजह से एंजियोग्राफी करने का निर्णय लिया गया है.
हालांकि एंजियोग्राफी में किसी भी प्रकार का ब्लॉकेज नहीं पाया गया है और उनकी दवाइयां शुरू कर दी गई हैं. तीन-चार दिन के बाद दवाओं को एडजस्ट करके उनकी दवा का असर देखा जाएगा, जिसके बाद या स्थिति साफ हो जाएगी कि उनको डिस्चार्ज कब करना है.
सुबह की तुलना में अब स्थिति पहले से सही है. ब्लड प्रेशर सामान्य है और सीने में दर्द भी कम हुआ है. वही चिन्मयानंद की स्थिति को सुधारने के लिए दवाएं चलाई जाएंगी और किसी भी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता नहीं है. वहीं तीन-चार दिन के ऑब्जरवेशन के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- डॉ अमित अग्रवाल, सीएमएस, एसजीपीजीआई