लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी में आगामी 30 जनवरी तक सीवर की समस्याओं के समाधान के दावे किए गए हैं. समस्याओं को लेकर लखनऊ जनकल्याण महासमिति की अंसल प्रबंधन के साथ बैठक हुई. जिसमें अंसल प्रबंधन ने लखनऊ जनकल्याण महासमिति को आश्वासन दिया है कि 1 फरवरी से अंसल में एसटीपी संचालन के लिए निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दे दी गयी है.
जनकल्याण महासमिति के साथ अंसल ग्रुप की हुई बैठक
लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि महासमिति की टीम ने आज पूरे अंसल की सीवर की समस्याओं का जायजा लिया. पिछले दिनों अंसल में हुए पुलिस पब्लिक संवाद में आयी शिकायतों के समाधान के सवाल पर अंसल के निदेशक अरुण मिश्रा ने महासमिति को बताया कि परियोजना में थोड़ी देरी जरूर हुई है, लेकिन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है. पुलिस पब्लिक संवाद में जो भी शिकायत आयी है उसके समाधान के लिए संबंधित को जिम्मेदारी दे दी गई है.
एलआईजी आवंटियों की समस्या का भी होगा समाधान
एलआईजी के आवंटियों की समस्याओं पर अरुण मिश्रा ने बताया कि एलआईजी के लगभग 1600 आवंटियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद पैसे नहीं दिए. जिससे आवंटन को निरस्त करने के लिए नोटिस जारी की गई है. बहुत जल्द प्रापर्टी को निरस्त करके जिन्हें अभी तक कब्जा नहीं दिया गया है उन्हें रिलोकेट करके दिया जाएगा.
1800 आवंटियों को नहीं मिला है कब्जा
अंसल में लगभग 1800 ऐसे आवंटी हैं जिन्हें अंसल ने प्लाट तो दे दिए, लेकिन अभी तक उन्हें भौतिक कब्जा नहीं दिया गया है. अंसल के निदेशक अरुण मिश्रा ने बताया कि अगले 6 से 8 महीने में सभी को भौतिक कब्जा दे दिया जाएगा. बैठक में महासमिति के सचिव रामकुमार यादव के साथ अंसल मेंटिनेंस, मार्केट सहित टीम के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे