लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए लगातार रेलवे की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ऑक्सीजन की कमी खत्म करने के लिए झारखंड के बोकारो से लगातार ऑक्सीजन एक्सप्रेस से ऑक्सीजन मंगा रही है. शनिवार को भी बोकारो से चलकर सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस 3 भरे टैंकरों को लेकर लखनऊ पहुंची. इन तीनों टैंकरों द्वारा लगभग 22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई.
लगातार जारी रहेगा ट्रेनों का संचालन
मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को अल्प समय में बिना किसी रूकावट के संचालित किया जा रहा है. जिससे यह ट्रेनें अभिलंब अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन के साथ एक साझा नीति के अनुसार इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का लगातार संचालन किया जाता रहेगा.
लाई गई थी 76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
गुरुवार को पांचवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस पांच टैंकरों के साथ 76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर लखनऊ पहुंची थी. रोजाना ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस खाली टैंकरों को लखनऊ से लेकर बोकारो जाती है और बोकारो से सांसें(ऑक्सीजन) लेकर वापस लखनऊ लौटती है. वहीं छठी ऑक्सीजन एक्सप्रेस दो टैंकरों के साथ बुधवार को बोकारो भेजी गई थी.
इसे भी पढे़ं- सांसद मेनका गांधी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जारी किया नौकरी का विज्ञापन, FIR