चमोली: उत्तराखंड में जगह-जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
पढ़ें- पहाड़ पर आफत: चमोली में बादल फटा, पुलिया और प्राइमरी स्कूल का हिस्सा बहा
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे के लामबगड़ स्लाइडिंग जोन में बस के ऊपर एक बड़ा बोल्डर गिर गया. जिसमें दबने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है.