लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस विभाग में लगातार तबादले किए जा रहे थे. उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से अपराध की घटनाएं सामने आने के बाद सीएम योगी ने पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों का तबादला किया था. इसमें बड़े पैमाने पर आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. वहीं अब शासन ने सात आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: डॉक्टरी परीक्षण के दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार
पुलिस विभाग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पहले ही सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की थी. बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए.
इन अधिकारियों को मिली नई तैनाती
- आईपीएस राकेश शंकर को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक
- संतोष कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक पीटीए सुलतानपुर
- रोहन पी कनक को पुलिस अधीक्षक सायबर क्राइम लखनऊ
- अजय कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक कर्मिक
- सलमान ताज पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षक लखनऊ
- राधा मोहन भारद्वाज पुलिस अधीक्षक पीटीएस जालौन
- एस. आनंद पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक