लखनऊ : पिछले दिनों हिमालय पर्वत पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश (seven days Weather will remain dry) हुई. भारी बारिश होने के कारण खेतों में तैयार धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. एक ओर पूर्वी उत्तर प्रदेश में इस बार सामान्य से कम बारिश होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ था, वहीं दूसरी ओर धान काटने के समय पानी गिरने के कारण किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. रात के तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी. मौसम धीरे-धीरे गुलाबी सर्दी की ओर बढ़ेगा.
प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को आसमान साफ रहा. दिन में धूप खिली. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.