ETV Bharat / state

लखनऊः चोरी की 62 लग्जरी गाड़ियों के साथ 7 अभियुक्त गिरफ्तार - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस सर्विलांस की टीम ने चोरी किए गए 62 लग्जरी वाहन बरामद किए हैं. चोरी की यह सभी गाड़ियां अलग-अलग क्षेत्रों में बेची जानी थीं. इन लग्जरी गाड़ियों की कीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

lucknow news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:25 PM IST

लखनऊः राजधानी के थाना चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत सर्विलांस टीम की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई हिस्सों से चोरी के लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किए हैं. सर्विलांस टीम ने 62 लग्जरी वाहन बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि यह गाड़ियां सर्विलांस टीम के द्वारा कई क्षेत्रों से बरामद की गई हैं. वहीं पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि जो व्यक्ति सेकंड हैंड गाड़ी खरीदते हैं. वह सभी लोग पहले जिस भी कंपनी की गाड़ी हो, उस कंपनी से यह पता कर लें कि चेचिस नंबर की गाड़ी में जो पार्ट लगे हैं वो इसी कंपनी के हैं या किसी और कंपनी के. यदि सभी लोग जांच पड़ताल करके वाहन खरीदेंगे तो उनका पैसा और गाड़ी दोनों सुरक्षित रहेंगे.

चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद.

62 लग्जरी वाहन बरामद
पुलिस ने बताया कि यह जितनी भी गाड़ियां बरामद की गई हैं और जो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उन सभी ने यह बताया है कि यह गाड़ियां प्रदेश के कई हिस्सों में भेजे जाने वाली थी. जिससे इन सभी गाड़ियों को आसानी से बेचा जा सके, लेकिन अन्य प्रदेशों में भेजने से पहले ही सर्विलांस की टीम ने सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली है.

लगाई गई थी सर्विलांस की टीम
पुलिस के उच्च अधिकारियों की मानें तो यह लग्जरी गाड़ियों की कीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रही है और यह गाड़ियां एलएक्स कार डीलरों के माध्यम से भी कई जगह पर बेची जाती थी. जिनकी शिकायत मिलने के बाद सर्विलांस की टीम गठित कर पकड़े गए अभियुक्तों की निशान देही पर सभी गाड़ियों को बरामद किया गया है. सर्विलांस टीम की सक्रियता के चलते बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई है.

लखनऊः राजधानी के थाना चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत सर्विलांस टीम की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई हिस्सों से चोरी के लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किए हैं. सर्विलांस टीम ने 62 लग्जरी वाहन बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि यह गाड़ियां सर्विलांस टीम के द्वारा कई क्षेत्रों से बरामद की गई हैं. वहीं पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि जो व्यक्ति सेकंड हैंड गाड़ी खरीदते हैं. वह सभी लोग पहले जिस भी कंपनी की गाड़ी हो, उस कंपनी से यह पता कर लें कि चेचिस नंबर की गाड़ी में जो पार्ट लगे हैं वो इसी कंपनी के हैं या किसी और कंपनी के. यदि सभी लोग जांच पड़ताल करके वाहन खरीदेंगे तो उनका पैसा और गाड़ी दोनों सुरक्षित रहेंगे.

चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद.

62 लग्जरी वाहन बरामद
पुलिस ने बताया कि यह जितनी भी गाड़ियां बरामद की गई हैं और जो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उन सभी ने यह बताया है कि यह गाड़ियां प्रदेश के कई हिस्सों में भेजे जाने वाली थी. जिससे इन सभी गाड़ियों को आसानी से बेचा जा सके, लेकिन अन्य प्रदेशों में भेजने से पहले ही सर्विलांस की टीम ने सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली है.

लगाई गई थी सर्विलांस की टीम
पुलिस के उच्च अधिकारियों की मानें तो यह लग्जरी गाड़ियों की कीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रही है और यह गाड़ियां एलएक्स कार डीलरों के माध्यम से भी कई जगह पर बेची जाती थी. जिनकी शिकायत मिलने के बाद सर्विलांस की टीम गठित कर पकड़े गए अभियुक्तों की निशान देही पर सभी गाड़ियों को बरामद किया गया है. सर्विलांस टीम की सक्रियता के चलते बड़ी कार्रवाई संभव हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.