लखनऊ: बारिश के चलते ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय का सर्वर फेल हो गया. पूरे दिन सर्वर नहीं चलने से शहर के दूरदराज इलाकों से लाइसेंस बनवाने आए आवेदकों के लाइसेंस जारी नहीं हो पाए, जिसके बाद आवेदकों ने कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया. आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने बीएसएनएल पर इंटरनेट सेवाएं नहीं चलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.
आरटीओ कार्यालय का सर्वर ध्वस्त
- शुक्रवार को राजधानी में बारिश के चलते इंटरनेट सेवाएं ध्वस्त हो गईं.
- खराब मौसम की वजह से आरटीओ कार्यालय का सर्वर भी नहीं चला.
- शुक्रवार को अपना लाइसेंस बनवाने पहुंचे आवेदकों को मायूसी हाथ लगी.
- घंटों सर्वर न चलने पर आवेदकों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया.
- आरआई सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं बहाल नहीं हो पाने की वजह से सर्वर काम नहीं कर रहा है.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी: बारिश ने बढ़ा दी ठंड, मजदूरों की बढ़ी मुसीबत