लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों पर सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों की भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने का मामला सामने आया है. दरअसल केजीएमयू अस्पताल के डेंटल विभाग में बीते दिनों कॉलेज में सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों की भर्ती के लिए परीक्षा रखी गई थी, लेकिन यह परीक्षा खटाई में पड़ती दिख रही है.
ओरल पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने बताया कि-
- राजधानी के केजीएमयू अस्पताल के डेंटल विभाग में 21 तारीख को परीक्षा हुई थी.
- परीक्षा सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती के लिए हुई थी.
- 100 अंकों की परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित था.
- इसमें 40 नंबर शोध पर और 60 अंक विषय से आए थे.
ओरल पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा का पर्चा विभाग के ही वरिष्ठ डॉक्टरों ने लीक किया है. इसके पीछे उन्होंने यह कारण बताया है कि वरिष्ठ डॉक्टर अपने चहेतों को सीनियर रेजिडेंट की भर्ती करवाना चाहते थे, जिसके लिए 21 जुलाई को हुई परीक्षा का पर्चा अपने चहेतों को लीक कर दिया. इससे उनके चहेतों का इस भर्ती में चयन हो सके.