लखनऊः विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट की घटना होना आम बात है लेकिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एक वरिष्ठ शिक्षक और एक उप कुलसचिव वित्त के बीच ही मारपीट हो गई. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. दोनों को चोटे आईं.
घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो.कमान सिंह दोपहर को आंबेडकर भवन में वित्त अधिकारी के कमरे में गए थे. वहीं, उप कुलसचिव (वित्त) आशीष रस्तोगी मौजूद थे. बंद कमरे में क्या हुआ यह कोई नहीं बता रहा लेकिन हंगामा और विवाद सुनकर कर्मचारी भाग कर कमरे में पहुंचे. इस दौरान प्रो.कमान सिंह और उप कुलसचिव (वित्त) आपस में भिड़े हुए थे. दोनों को चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ेंः ADR रिपोर्ट: सपा में सर्वाधिक दागी तो भाजपा में करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार
विवाद प्रो. कमान सिंह के कुछ भुगतानों को लेकर है. एलटीसी की फ़ाइल और 12 लाख के कॉन्फ्रेंस की फ़ाइल को उप कुलसचिव (वित्त) के स्तर पर फंसी हुई है. प्रो. कमान सिंह ने बीते दिनों कई वरिष्ठ अधिकारियों पर विश्वविद्यालय की सम्पत्ति का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए थे. कुलपति को भेजे गए पत्र में रिकवरी के लिए लिखा था. प्रो. कमान सिंह का कहना है कि इसके चलते उन्होंने परेशान किया जा रहा है. आरोप यह भी है कि उन्होंने इसके लिए कोई पैसा नहीं दिया है, इसलिए उनकी फाइल दबाई जा रही है. उधर, उप कुलसचिव वित्त आशीष रस्तोगी का आरोप हैं कि प्रो. कमान सिंह काफी समय से जबरन फ़ाइल पास कराने का दवाब बना रहे थे और आज उन्होंने मारपीट की.
विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार का कहना है कि इस पूरे मामले को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कुलसचिव से बात हुई है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कराने और नियमानुसार आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले पर एक विभागीय जांच कमेटी भी बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय की तरफ से ही पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस में अपना काम कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप