लखनऊ: जिले की वरिष्ठ नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने एमओआईसी द्वारा अपने कार्याें में रुचि न लेने और शासन के निर्देशों का अनुपालन न किए जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि एमओआईसी काकोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय से सम्बद्ध किया जाए. किसी सक्षम चिकित्साधिकारी को प्रतिस्थानी के रूप में तैनात करते हुए मुझे अवगत कराया जाए. कोविड प्रभारी अधिकारी ने एमओआईसी के कार्य का निरीक्षण किया, लेकिन उनका कार्य आशा के अनुरूप नहीं पाया गया.
यह भी पढ़ें: राजधानी में लॉकडाउन ने लगाया निर्माण कार्यों पर ब्रेक
रोशन जैकब ने एमओआईसी को किया निलंबित
वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उस क्षेत्रा के अंतर्गत दो ग्राम क्रमश बड़ागांव और दुर्गागंज का निरीक्षण किया. काकोरी ब्लाॅक कार्यालय में आयोजित आशा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित भी किया. साथ ही एमओआईसी और उनकी टीम के साथ ग्रामों में घर-घर सर्विलांस एवं दवा वितरण कार्याें की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि एमओआईसी को सर्विलांस टीम द्वारा किए कार्यों के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी में तैनात आरआरटी की संख्या पर्याप्त नहीं है और उपस्थित टीम द्वारा पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग भी नहीं की जा रही है. आशा कार्यकार्ता के पास वितरण के लिए उपलब्ध कराई गई दवा किट्स की संख्या कम है. अधिकतर के पास दो या चार किट ही वितरण के लिए मौजूद थीं. गांवों में सर्विलांस गतिविधियों के बारे में जागरूकता कम थी. इससे यह प्रतीत होता है कि सर्विलांस टीमों की क्षेत्र में निगरानी अपेक्षाकृत कम है. इसके बाद वरिष्ठ नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब द्वारा यह आदेश दिए गए हैं.