ETV Bharat / state

मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पात्र - लखनऊ समाचार

जानकारों की मानें तो यह जरूरी नहीं कि जिन अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का पात्र माना गया है, उनको तत्काल केंद्रीय सेवा में ही तैनाती मिल जाए. कम से कम उत्तर प्रदेश के चुनाव होने तक अधिकांश अधिकारी यूपी में ही काम करेंगे.

मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र
मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अहम कुर्सियों पर बैठे आईएएस ऑफिसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पात्र माने गए हैं. इसमें मुख्य सचिव आर.के तिवारी, मुख्यमंत्री के सचिव मृत्युंजय नारायण और संजय प्रसाद शामिल हैं. यह ब्यूरोक्रेसी के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. हालांकि चुनाव तक इन अफसरों को केंद्रीय सेवा का अवसर मिलेगा, इसकी संभावना कम ही है.

मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र
मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए तीन प्रमुख अधिकारियों के अलावा आईएएस अधिकारी जे.पाटनकर और मनोज कुमार सिंह, अमृत अभिजात, संतोष यादव, आशीष कुमार गोयल और केआर मोहन राव भी पात्रता सूची में हैं. केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इन अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सचिव और अपर सचिव स्तर पर रखा गया है. देशभर में 42 आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चुने गए हैं. इनमें से नौ उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर शामिल हैं.

मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र
मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र

जरूरी नहीं कि अफसरों को केंद्र सरकार तत्काल दे सेवा का अवसर

जानकारों की मानें तो यह जरूरी नहीं कि जिन अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का पात्र माना गया है, उनको तत्काल केंद्रीय सेवा में ही तैनाती मिल जाए. कम से कम उत्तर प्रदेश के चुनाव होने तक अधिकांश अधिकारी यूपी में ही काम करेंगे.

चुनाव होने के बाद की परिस्थितियों के आधार पर अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिलेगी. इस कैबिनेट अनुमोदन का अर्थ बस इतना है कि यह अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पात्र हो चुके हैं. जब केंद्र को इनकी आवश्यकता होगी और उत्तर प्रदेश सरकार इन्हें रिलीज करेगी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को ज्वाइन करेंगे. मगर अभी ये सारे अफसर यूपी में ही तैनात रहेंगे.

केंद्र सरकार की नौकरशाही में बढ़ा यूपी का दबदबा

बता दें कि केंद्र सरकार की नौकरशाही में उच्च स्तर पर यूपी का दबदबा हाल में बढ़ा है. इस साल उत्तर प्रदेश काडर के तीन आइएएस अधिकारी केंद्र में सचिव पद पर नियुक्त किए गए. फिलहाल उत्तर प्रदेश काडर के सात अधिकारी केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों व विभागों में सचिव के पद पर तैनात हैं जबकि अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा के पद पर तैनात 1987 बैच की आइएएस अधिकारी रेणुका कुमार को बीते दिनों केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्त कर दिया.

इससे पहले 1986 बैच के आइएएस अधिकारी आलोक टंडन इसी साल केंद्र सरकार के खान मंत्रालय और 1988 बैच के अधिकारी आलोक कुमार-प्रथम ऊर्जा मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात किए जा चुके हैं. 1984 बैच के अफसर संजय अग्रवाल केंद्र के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से CM योगी ने पीएम मोदी को कराया अवगत

कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में एसडीएम स्तर के पीसीएस अधिकारियों का बुधवार देर रात शासन ने तबादला कर दिया. राजनीतिक रूप से अहम हो चुके अयोध्या जिले में भी दो एसडीएम इधर से उधर किए गए. इसके अलावा अनेक पीसीएस गुरुवार से नई पोस्टिंग पर होंगे. नियुक्ति विभाग की ओर से कहा गया कि सभी पीसीएस अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपनी नई पोस्टिंग को ज्वाइन कर लेंगे अन्यथा उनको कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा.

सूत्रों की मानें तो देर रात तक करीब 130 एसडीएम की सूची आने की संभावना है जो धीरे-धीरे अपडेट होगी. फिलहाल कुछ एसडीएम के नियुक्ति स्थलों के नाम सामने आए हैं. इन सब को गुरुवार से नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करना होगा.


इन अफसरों का किया गया ट्रांसफर

. PCS राजेश यादव -2 एसडीएम बलिया को एसडीएम आगरा बनाया गया.

. PCS ज्योति सिंह एसडीएम अयोध्या से एसडीएम जौनपुर .

. PCS मनोज कुमार श्रीवास्तव एसडीएम हरदोई से एसडीएम अयोध्या

. PCS प्रवर्धन शर्मा एसडीएम गाजियाबाद से एसडीएम बदायूं

. PCS अमित कुमार गुप्ता एसडीएम कानपुर सिटी से एसडीएम ललितपुर

. PCS मनोज कुमार सिंह-I एसडीएम अयोध्या से एसडीएम औरैया बनाए गए हैं.

. PCS अनामिका श्रीवास्तव OSD राजस्व परिषद से SDM अयोध्या

. PCS विशु राजा SDM बरेली से SDM शामली बने

. PCS अमित कुमार गुप्ता SDM कानपुर नगर से SDM ललितपुर

. PCS अमित कुमार भारतीय SDM मेरठ से SDM ललितपुर

. PCS जितेंद्र कुमार SDM बलिया से SDM महोबा

. PCS राजीव राज SDM कानपुर देहात से अमरोहा SDM

. PCS अनिल कुमार SDM फर्रुखाबाद से अमरोहा SDM

. PCS इंद्र नंदन सिंह SDM अमरोहा से बहराइच SDM

. PCS अजय उपाध्याय SDM मेरठ से SDM बरेली

. PCS अमित SDM सरधना मुजफ्फरनगर से SDM ललितप

. PCS शम्भू शरण SDM लखनऊ से SDM बाराबंकी

. PCS राजेश कुमार SDM मुरादाबाद से SDM कानपुर नगर

. PCS सत्य प्रकाश-III SDM हापुड़ से SDM फिरोजाबाद

. PCS विजय वर्धन SDM हापुड़ से SDM बिजनौर

. PCS प्रह्लाद SDM फतेहपुर से SDM हापुड़

. PCS राजेश चंद्रा SDM कौशांबी से SDM बरेली

. PCS सालिक राम SDM जालौन से SDM रायबरेली

. PCS आशीष कुमार मिश्रा SDM भदोही से SDM पीलीभीत

. PCS आशुतोष कुमार प्रथम SDM पीलीभीत से SDM गाजीपुर

. PCS आशुतोष गुप्ता SDM बरेली से SDM पीलीभीत

. PCS अजय कुमार उपाध्याय SDM मेरठ से SDM बरेली

. PCS रमेश चंद्र SDM ललितपुर से SDM संतकबीरनगर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अहम कुर्सियों पर बैठे आईएएस ऑफिसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पात्र माने गए हैं. इसमें मुख्य सचिव आर.के तिवारी, मुख्यमंत्री के सचिव मृत्युंजय नारायण और संजय प्रसाद शामिल हैं. यह ब्यूरोक्रेसी के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. हालांकि चुनाव तक इन अफसरों को केंद्रीय सेवा का अवसर मिलेगा, इसकी संभावना कम ही है.

मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र
मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए तीन प्रमुख अधिकारियों के अलावा आईएएस अधिकारी जे.पाटनकर और मनोज कुमार सिंह, अमृत अभिजात, संतोष यादव, आशीष कुमार गोयल और केआर मोहन राव भी पात्रता सूची में हैं. केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इन अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सचिव और अपर सचिव स्तर पर रखा गया है. देशभर में 42 आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चुने गए हैं. इनमें से नौ उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर शामिल हैं.

मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र
मुख्य सचिव सहित यूपी के सीनियर आईएएस अफसर हुए केंद्रीय नियुक्ति के पात्र

जरूरी नहीं कि अफसरों को केंद्र सरकार तत्काल दे सेवा का अवसर

जानकारों की मानें तो यह जरूरी नहीं कि जिन अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का पात्र माना गया है, उनको तत्काल केंद्रीय सेवा में ही तैनाती मिल जाए. कम से कम उत्तर प्रदेश के चुनाव होने तक अधिकांश अधिकारी यूपी में ही काम करेंगे.

चुनाव होने के बाद की परिस्थितियों के आधार पर अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिलेगी. इस कैबिनेट अनुमोदन का अर्थ बस इतना है कि यह अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पात्र हो चुके हैं. जब केंद्र को इनकी आवश्यकता होगी और उत्तर प्रदेश सरकार इन्हें रिलीज करेगी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को ज्वाइन करेंगे. मगर अभी ये सारे अफसर यूपी में ही तैनात रहेंगे.

केंद्र सरकार की नौकरशाही में बढ़ा यूपी का दबदबा

बता दें कि केंद्र सरकार की नौकरशाही में उच्च स्तर पर यूपी का दबदबा हाल में बढ़ा है. इस साल उत्तर प्रदेश काडर के तीन आइएएस अधिकारी केंद्र में सचिव पद पर नियुक्त किए गए. फिलहाल उत्तर प्रदेश काडर के सात अधिकारी केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों व विभागों में सचिव के पद पर तैनात हैं जबकि अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं बेसिक शिक्षा के पद पर तैनात 1987 बैच की आइएएस अधिकारी रेणुका कुमार को बीते दिनों केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्त कर दिया.

इससे पहले 1986 बैच के आइएएस अधिकारी आलोक टंडन इसी साल केंद्र सरकार के खान मंत्रालय और 1988 बैच के अधिकारी आलोक कुमार-प्रथम ऊर्जा मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात किए जा चुके हैं. 1984 बैच के अफसर संजय अग्रवाल केंद्र के कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से CM योगी ने पीएम मोदी को कराया अवगत

कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में एसडीएम स्तर के पीसीएस अधिकारियों का बुधवार देर रात शासन ने तबादला कर दिया. राजनीतिक रूप से अहम हो चुके अयोध्या जिले में भी दो एसडीएम इधर से उधर किए गए. इसके अलावा अनेक पीसीएस गुरुवार से नई पोस्टिंग पर होंगे. नियुक्ति विभाग की ओर से कहा गया कि सभी पीसीएस अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपनी नई पोस्टिंग को ज्वाइन कर लेंगे अन्यथा उनको कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा.

सूत्रों की मानें तो देर रात तक करीब 130 एसडीएम की सूची आने की संभावना है जो धीरे-धीरे अपडेट होगी. फिलहाल कुछ एसडीएम के नियुक्ति स्थलों के नाम सामने आए हैं. इन सब को गुरुवार से नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करना होगा.


इन अफसरों का किया गया ट्रांसफर

. PCS राजेश यादव -2 एसडीएम बलिया को एसडीएम आगरा बनाया गया.

. PCS ज्योति सिंह एसडीएम अयोध्या से एसडीएम जौनपुर .

. PCS मनोज कुमार श्रीवास्तव एसडीएम हरदोई से एसडीएम अयोध्या

. PCS प्रवर्धन शर्मा एसडीएम गाजियाबाद से एसडीएम बदायूं

. PCS अमित कुमार गुप्ता एसडीएम कानपुर सिटी से एसडीएम ललितपुर

. PCS मनोज कुमार सिंह-I एसडीएम अयोध्या से एसडीएम औरैया बनाए गए हैं.

. PCS अनामिका श्रीवास्तव OSD राजस्व परिषद से SDM अयोध्या

. PCS विशु राजा SDM बरेली से SDM शामली बने

. PCS अमित कुमार गुप्ता SDM कानपुर नगर से SDM ललितपुर

. PCS अमित कुमार भारतीय SDM मेरठ से SDM ललितपुर

. PCS जितेंद्र कुमार SDM बलिया से SDM महोबा

. PCS राजीव राज SDM कानपुर देहात से अमरोहा SDM

. PCS अनिल कुमार SDM फर्रुखाबाद से अमरोहा SDM

. PCS इंद्र नंदन सिंह SDM अमरोहा से बहराइच SDM

. PCS अजय उपाध्याय SDM मेरठ से SDM बरेली

. PCS अमित SDM सरधना मुजफ्फरनगर से SDM ललितप

. PCS शम्भू शरण SDM लखनऊ से SDM बाराबंकी

. PCS राजेश कुमार SDM मुरादाबाद से SDM कानपुर नगर

. PCS सत्य प्रकाश-III SDM हापुड़ से SDM फिरोजाबाद

. PCS विजय वर्धन SDM हापुड़ से SDM बिजनौर

. PCS प्रह्लाद SDM फतेहपुर से SDM हापुड़

. PCS राजेश चंद्रा SDM कौशांबी से SDM बरेली

. PCS सालिक राम SDM जालौन से SDM रायबरेली

. PCS आशीष कुमार मिश्रा SDM भदोही से SDM पीलीभीत

. PCS आशुतोष कुमार प्रथम SDM पीलीभीत से SDM गाजीपुर

. PCS आशुतोष गुप्ता SDM बरेली से SDM पीलीभीत

. PCS अजय कुमार उपाध्याय SDM मेरठ से SDM बरेली

. PCS रमेश चंद्र SDM ललितपुर से SDM संतकबीरनगर

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.