ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय की 6 अप्रैल से होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने की. इस दौरान आगामी 6 अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है.

Lucknow University
लखनऊ विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 12:42 AM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक के 40 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है. प्रशासन ने आगामी 6 अप्रैल से प्रस्तावित स्नातक की सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है.


कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को बुलाई गई थी. इसमें सभी संकायों के अधिष्ठाता, परीक्षा नियंत्रक, अध्यक्ष लूटा, अध्यक्ष लुआक्टा, कुलसचिव, वित्त अधिकारी और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.

यह भी पढ़ेंः केजीएमयू के कुलपति ने किया फेरबदल, कई डॉक्टरों को दी गई नई जिम्मेदारी

बैठक में लिए गए फैसले

  • परीक्षा समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय तथा सहयुक्त महाविद्यालयों में शिक्षकों/छात्रों में बढ़ती कोविड-19 की संख्या को देखते हुए 6 अप्रैल से आरम्भ होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया जाए. इन परीक्षाओं को 11 अप्रैल के बाद कभी भी कराने के लिए कुलपति को अधिकृत किया जाए.
  • बैठक में वार्षिक परीक्षा प्रणाली वाले ऐसे छात्र, जिनका प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष में बैक होने के कारण नतीजे अपूर्ण दिख रहे हैं, उन्हें प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. ऐसे छात्रों की संख्या करीब 400 बताई जा रही है.

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक के 40 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है. प्रशासन ने आगामी 6 अप्रैल से प्रस्तावित स्नातक की सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है.


कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक शुक्रवार को बुलाई गई थी. इसमें सभी संकायों के अधिष्ठाता, परीक्षा नियंत्रक, अध्यक्ष लूटा, अध्यक्ष लुआक्टा, कुलसचिव, वित्त अधिकारी और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.

यह भी पढ़ेंः केजीएमयू के कुलपति ने किया फेरबदल, कई डॉक्टरों को दी गई नई जिम्मेदारी

बैठक में लिए गए फैसले

  • परीक्षा समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय तथा सहयुक्त महाविद्यालयों में शिक्षकों/छात्रों में बढ़ती कोविड-19 की संख्या को देखते हुए 6 अप्रैल से आरम्भ होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया जाए. इन परीक्षाओं को 11 अप्रैल के बाद कभी भी कराने के लिए कुलपति को अधिकृत किया जाए.
  • बैठक में वार्षिक परीक्षा प्रणाली वाले ऐसे छात्र, जिनका प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष में बैक होने के कारण नतीजे अपूर्ण दिख रहे हैं, उन्हें प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. ऐसे छात्रों की संख्या करीब 400 बताई जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.