लखनऊ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्राओं को सामाजिक कुरीतियों, कुंठित मानसिकता के लोगों और शोहदों से लड़ने के लिए तैयार कर रहा है. ABVP ने साहसी अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान विद्यालयों और महाविद्यालयों में चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से छात्राओं में आत्मबल पैदा करने के लिए उन्हें विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से ऐसी विपरीत परिस्थितियों का मजबूती से डटकर सामना कर सकें.
साहसी अभियान के तहत तैयार की जा रही हैं छात्राएं
मिशन साहसी अभियान के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे छात्राएं विपरीत परिस्थितियों में खुद की सहायता कर सकेंगी. इस अभियान में प्रशिक्षण के दौरान युवतियों को सामने जब असहज स्थिति में आत्मरक्षा के तरीके बताए जा रहे हैं. युवतियों को ट्रेन्ड किया जा रहा है कि वह पेन, कड़े और मोबाइल जैसी चीजों का उपयोग अपनी रक्षा के लिए कैसे कर सकती हैं. इसके अलावा कई अन्य जानकारियां भी उन्हें दी जा रही हैं.
छात्राओं को ताइक्वांडो की भी ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे वह शोहदों का डटकर सामना कर सकती हैं. विद्यार्थी परिषद ने एक पंचलाइन दी है कि 'अब डर की होगी हार क्योंकि मिशन साहसी है तैयार'. मिशन साहसी अभियान के तहत छात्राओं की फौज तैयार होगी. वह अपनी सहपाठी छात्राओं का भी प्रशिक्षण कराएगी, जिससे एक डर का वातावरण समाप्त होगा. इससे समृद्ध समाज का निर्माण हो सकेगा.
-घनश्याम साही, विभागसंगठन मंत्री, विद्यार्थी परिषद