ETV Bharat / state

तीन साल बाद जारी हुए यूपीपीसीएस के परिणाम ने इन चेहरों पर लाईं खुशियां - यूपी न्यूज

पीसीएस 2016 के माध्यम से 53 डिप्टी कलेक्टर और 52 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 25 प्रकार के 633 पदों पर चयन किया गया है.

पीसीएस में चयनित हुए अभ्यर्थी
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 2:14 AM IST

लखनऊ: प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस भर्ती 2016 का रिजल्ट देर शाम घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में राजधानी के कई होनहार अपनी चमक बिखेरने में कामयाब हुए.पीसीएस 2016 के माध्यम से 53 डिप्टी कलेक्टर और 52 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 25 प्रकार के 633 पदों पर चयन किया गया है.

प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह रिजल्ट तीन साल की देरी से जारी किया है. यूपीपीएससी की परीक्षा में राजधानी से पंकज प्रकाश राठौर 20 रैंक के साथ एसडीएम पर के लिए चयनति हुए तो वही विपिन तिवारी का चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ जबकि आशीष का सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुए है. वहीं, तीन साल विलम्ब से परिणाम आने पर कैंडीडेट्स में रोष है.

जानकारी देते संवाददाता.

राजधानी के इन आठ अभ्यर्थियों ने बढ़ाया मान:

  • पंकज प्रकाश राठौर, एसडीएम
  • अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम
  • अजय मिश्रा, एसडीएम
  • अबरार आलम, नायब तहसीलदार
  • अभिषेक यादव, नायब तहसीलदार
  • एश्वर्य नंदा, नायब तहसीलदार
  • सार्थक श्रीवास्तव, ट्रेजरार
  • प्रीति सिंह, नायब तहसीलदार

एसडीएमपद पर चयनित पंकज प्रकाश राठौर कहते हैं कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए सबसे जरूरी है आपका उसे जुड़ाव होना. मैंने 2015 से सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की थी. मेरा एक ही लक्ष्य था परीक्षा में बेहतर से बेहतर तैयारी करना. मैंने उसी पर अपना पूरा फोकस बनाए रखा. किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए एकाग्रता की बहुत जरूत होती हैं. यह मेरा दूसरा अटेम्पट था, जिसमें मुझे सफलता मिली हैं. बीते साल 2017 में मैंने आईएएस, लोअर व अपर पीसीएस का इंटरव्यू दिया था, जिसमें मुझे अपर पीसीएस में सफलता मिली है.पंकज के पिता मिठ्ठू लाल राटौर सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं. मेरी मा लांगश्री हाउस वाइफ हैं.

undefined
etv bharat
पीसीएस में चयनित हुए अभ्यर्थी

डिप्टी एसपी पद पर चयनित विपिन तिवारी ने कहा कि मैं असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स के पद पर तैनात हूं. पापा स्व. हरि प्रसाद तिवारी एसडीएम थे. पापा जहां भी रहे, वहीं मेरी पढ़ाई हुई. इंजीनियरिंग के बाद सिविल की तैयारी की. इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर बन गया. फिर भी तैयारी जारी रखी. अब डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ है.

इसके साथ ही नायब तहसीलदार पद पर चयनित अवनीश कुमार यादव ने बताया कि 2011 में एआईआई के पद पर चयन हुआ. 2017 तक इस पद पर नौकरी की. उसके बाद सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हो गया. अब पांचवे प्रयास में मैंने नायब तहसीलदार बना हूं. मेरे पापा स्व. पातीराम सिंह शिक्षक थे, मां बिटानी देवी गृहणी हैं. अपनी मेहनत और उनके आशीर्वाद से मुझे सफलता मिली है.

लखनऊ: प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस भर्ती 2016 का रिजल्ट देर शाम घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में राजधानी के कई होनहार अपनी चमक बिखेरने में कामयाब हुए.पीसीएस 2016 के माध्यम से 53 डिप्टी कलेक्टर और 52 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 25 प्रकार के 633 पदों पर चयन किया गया है.

प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह रिजल्ट तीन साल की देरी से जारी किया है. यूपीपीएससी की परीक्षा में राजधानी से पंकज प्रकाश राठौर 20 रैंक के साथ एसडीएम पर के लिए चयनति हुए तो वही विपिन तिवारी का चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ जबकि आशीष का सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुए है. वहीं, तीन साल विलम्ब से परिणाम आने पर कैंडीडेट्स में रोष है.

जानकारी देते संवाददाता.

राजधानी के इन आठ अभ्यर्थियों ने बढ़ाया मान:

  • पंकज प्रकाश राठौर, एसडीएम
  • अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम
  • अजय मिश्रा, एसडीएम
  • अबरार आलम, नायब तहसीलदार
  • अभिषेक यादव, नायब तहसीलदार
  • एश्वर्य नंदा, नायब तहसीलदार
  • सार्थक श्रीवास्तव, ट्रेजरार
  • प्रीति सिंह, नायब तहसीलदार

एसडीएमपद पर चयनित पंकज प्रकाश राठौर कहते हैं कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए सबसे जरूरी है आपका उसे जुड़ाव होना. मैंने 2015 से सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की थी. मेरा एक ही लक्ष्य था परीक्षा में बेहतर से बेहतर तैयारी करना. मैंने उसी पर अपना पूरा फोकस बनाए रखा. किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए एकाग्रता की बहुत जरूत होती हैं. यह मेरा दूसरा अटेम्पट था, जिसमें मुझे सफलता मिली हैं. बीते साल 2017 में मैंने आईएएस, लोअर व अपर पीसीएस का इंटरव्यू दिया था, जिसमें मुझे अपर पीसीएस में सफलता मिली है.पंकज के पिता मिठ्ठू लाल राटौर सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं. मेरी मा लांगश्री हाउस वाइफ हैं.

undefined
etv bharat
पीसीएस में चयनित हुए अभ्यर्थी

डिप्टी एसपी पद पर चयनित विपिन तिवारी ने कहा कि मैं असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स के पद पर तैनात हूं. पापा स्व. हरि प्रसाद तिवारी एसडीएम थे. पापा जहां भी रहे, वहीं मेरी पढ़ाई हुई. इंजीनियरिंग के बाद सिविल की तैयारी की. इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर बन गया. फिर भी तैयारी जारी रखी. अब डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ है.

इसके साथ ही नायब तहसीलदार पद पर चयनित अवनीश कुमार यादव ने बताया कि 2011 में एआईआई के पद पर चयन हुआ. 2017 तक इस पद पर नौकरी की. उसके बाद सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हो गया. अब पांचवे प्रयास में मैंने नायब तहसीलदार बना हूं. मेरे पापा स्व. पातीराम सिंह शिक्षक थे, मां बिटानी देवी गृहणी हैं. अपनी मेहनत और उनके आशीर्वाद से मुझे सफलता मिली है.

तीन साल बाद जारी हुए पीसीएस रिजल्ट
लखनऊ: प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस भर्ती 2016 का रिजल्ट देर शाम घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में राजधानी के कई होनहारों ने अपनी चमक बिखेरने में कामयाब हुए.  यूपीपीएससी की परीक्षा में राजधानी से पंकज प्रकाश राठौर 20 रैंक के साथ एसडीएम पर के लिए चयनति हुए, तो वही विपिन तिवारी का चयन डिप्टी एसपी पद पर हुआ जबकि आशीष का सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुए है.
पीसीएस 2016 के माध्यम से 53 डिप्टी कलेक्टर और 52 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 25 प्रकार के 633 पदों पर चयन किया गया है.

तीन साल की देरी से आया है रिजल्ट. तीन साल विलम्ब से परिणाम आने पर कैंडीडेट्स में रोष है. चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा परिणाम तीन साल देरी से आया है. आयोग को इसे नियमित करना चाहिए. 

राजधानी के आठ अभ्यर्थी  इन कैंडीडेट्स ने बढ़ाया मान 
पंकज प्रकाश राठौर, एसडीएम
अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम
अजय मिश्रा, एसडीएम
अबरार आलम, नायब तहसीलदार 
अभिषक यादव, नायब तहसीलदार
एश्वर्य नंदा, नायब तहसीलदार 
सार्थक श्रीवास्तव, ट्रेजरार 
प्रीति सिंह, नायाब तहसीलदार

किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए सबसे जरूरी है आपका उसे जुड़ाव होना. मैने 2015 से सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू किया था. मेरा एक ही लक्ष्य था परीक्षा में बेहतर से बेहतर तैयारी करना. मैने उसी पर अपना पूरा फोकस बनाए रखा. किसी अभी परीक्षा में सफलता के लिए एकाग्रता की बहुत जरूत होती हैं. यह मेरा दूसरा अटेम्पट था. जिसमें मुझे सफलता मिली हैं. बीते साल 2017 में मैने आईएएस, लोअर व अपर पीसीएस का इंटरव्यू दिया था. जिसमें मुझे अपर पीसीएस में सफलता मिला हैं. मेरे पिता मिठ्ठू लाल राटौर सिचाई विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं. मेरी मा लांगश्री हाउस वाइफ हैं. 
- पंकज प्रकाश राठौर, एसडीएम 

मैं असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स के पद पर तैनात हूं. पापा स्व. हरि प्रसाद तिवारी एसडीएम थे. पापा जहां भी रहे, वहीं मेरी पढ़ाई हुई. इंजीनियरिंग के बाद सिविल की तैयारी की. इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर बन गया. फिर भी तैयारी जारी रखी. अब डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ है.
- विपिन तिवारी, डिप्टी एसपी पद पर चयनित
2011 में एआईआई के पद पर चयन हुआ 2017 तक इस पद पर नौकरी की. उसके बाद सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयन हो गया. अब पांचवे प्रयास में मैंने नायब तहसीलदार बना हूं. मेरे पापा स्व. पातीराम सिंह शिक्षक थे, मां बिटानी देवी गृहणी हैं. अपनी मेहनत और उनके आशीर्वाद से मुझे सफलता मिली है. 
- अवनीश कुमार यादव, नायब तहसीलदार पद पर चयनित

हार न माने सफलता जरूर मिलेगी. इस बात को ध्यान में रखकर पढ़ाई की. अभी बिहार में डिप्टी एपी पद पर कार्यरत हैं. वर्ष 2015 में भी पीसीएस का इंटरव्यू दिया था, पर सफलता नहीं मिल पाई थी. यह चौथा प्रयास था. आज के दौर में किताबों के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई बहुत जरूरी है. बहुत से ऐसे टॉपिक हैं जो आसान से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाते हैं.
- अजय मिश्रा, एसडीएम, पद पर चयनित
सविल सर्विसेज में सफलता के लिए कठिन परिश्रम के साथ धैर्य बनाए रखें. यह दूसरा प्रयास था सब रजिस्ट्रार पद पर चयनित हुए हैं. आईएएस में सफलता के लिए तैयारी जारी रखेंगे. बड़े भैया ने वर्ष 2010 में आईआरएस परीक्षा पास की थी. वह मुम्बई में इनकम टैक्स कमिश्नर पद पर कार्यरत हैं. वर्ष 2010 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से एएलबी की परीक्षा पास की. नियमित पढ़ाई करें असफलता मिलने पर हौंसला न टूटने दे. आज लगभग पूरी पाठ्य सामग्री ऑन लाइन उपलब्ध हैं. किताबों के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी करें. 
- आशीष, सब रजिस्ट्रार, पद पर चयनित

नोट - फोटो + ptc

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.