ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे एडीजी प्रशांत कुमार, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा - अयोध्या में राम मंदिर

पांच अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन पर आंतकी हमला होने के अलर्ट के बीच एडीजी लॉ एंड ऑर्ड प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां स्नैपर्स तैनात किए जाएंगे, जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके.

ayodhya ram mandir bhoomi pujan
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार.
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:40 PM IST

लखनऊ: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में लगी हुई है. जहां पहले ही अयोध्या व आसपास के जिले में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अधिकारियों को दी गई है, वहीं शुक्रवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार खुद अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकी हमले के इनपुट की चर्चाओं के बीच पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.

ayodhya ram mandir bhoomi pujan
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय.

'सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराएंगे भूमि पूजन'
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ईटीवी भारत ने एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. आतंकी हमले को लेकर प्रशांत कुमार ने कहा कि कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं मिला है, लेकिन हम सतर्कता बरत रहे हैं. अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हम हर हाल में भूमि पूजन को सुरक्षा के बीच संपन्न कराएंगे.

अयोध्या में तैनात की गई पीएसी
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी सक्रिय हैं. अभी से अयोध्या में पुलिस फोर्स सहित पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के जवानों सहित केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की भी तैनाती अयोध्या में की गई है. अभी से सैकड़ों की संख्या में जवानों को अयोध्या में तैनात कर दिया गया है, जो भूमि पूजन के बाद तक तैनात रहेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

सीसीटीवी सर्विलांस में रखा गया मंदिर क्षेत्र
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में पहुंचने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसलिए मंदिर क्षेत्र को सीसीटीवी सर्विलांस में रखा जाएगा. ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में स्नैपर्स तैनात किए जाएंगे, जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके.

अयोध्या सहित पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट
सिर्फ अयोध्या ही नहीं, अयोध्या के आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. अयोध्या से सटे हुए इन जिलों में किसी तरह का विवाद न उत्पन्न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने अभी से तैयारियां कर ली हैं. जिलों में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीनियर आईपीएस अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
शासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत अयोध्या के आसपास के जिले की जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अधिकारी को दी गई है. जारी किए गए निर्देशों के तहत गोंडा में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह को, बहराइच की जिम्मेदारी एडीजीपी एसी रामकुमार को, अमेठी की जिम्मेदारी एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे को, सुलतानपुर की जिम्मेदारी आईजी फायर विजय प्रकाश को, अंबेडकर नगर की जिम्मेदारी आईजी प्रतीक्षारत पीयूष मोरिया को, बस्ती की जिम्मेदारी आईजी बस्ती रेंज एके राय को, बाराबंकी की जिम्मेदारी आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण को, महराजगंज की जिम्मेदारी डीआईजी चंद्रप्रकाश व सिद्धार्थ नगर की जिम्मेदारी डीआईजी प्रशासन आरके भारद्वाज को दी गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली में फेरबदल, जानिए नए नियम

अयोध्या से सटे हुए इन सभी जिलों की जिम्मेदारी इन अधिकारियों के कंधे पर होगी. 29 जुलाई की शाम से 6 अगस्त की सुबह तक इन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम देखने होंगे.

लखनऊ: अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में लगी हुई है. जहां पहले ही अयोध्या व आसपास के जिले में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अधिकारियों को दी गई है, वहीं शुक्रवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार खुद अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकी हमले के इनपुट की चर्चाओं के बीच पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.

ayodhya ram mandir bhoomi pujan
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय.

'सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराएंगे भूमि पूजन'
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर ईटीवी भारत ने एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. आतंकी हमले को लेकर प्रशांत कुमार ने कहा कि कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं मिला है, लेकिन हम सतर्कता बरत रहे हैं. अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हम हर हाल में भूमि पूजन को सुरक्षा के बीच संपन्न कराएंगे.

अयोध्या में तैनात की गई पीएसी
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी सक्रिय हैं. अभी से अयोध्या में पुलिस फोर्स सहित पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के जवानों सहित केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की भी तैनाती अयोध्या में की गई है. अभी से सैकड़ों की संख्या में जवानों को अयोध्या में तैनात कर दिया गया है, जो भूमि पूजन के बाद तक तैनात रहेंगे.

जानकारी देते संवाददाता.

सीसीटीवी सर्विलांस में रखा गया मंदिर क्षेत्र
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में पहुंचने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसलिए मंदिर क्षेत्र को सीसीटीवी सर्विलांस में रखा जाएगा. ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में स्नैपर्स तैनात किए जाएंगे, जिससे कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके.

अयोध्या सहित पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट
सिर्फ अयोध्या ही नहीं, अयोध्या के आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. अयोध्या से सटे हुए इन जिलों में किसी तरह का विवाद न उत्पन्न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने अभी से तैयारियां कर ली हैं. जिलों में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीनियर आईपीएस अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
शासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत अयोध्या के आसपास के जिले की जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अधिकारी को दी गई है. जारी किए गए निर्देशों के तहत गोंडा में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह को, बहराइच की जिम्मेदारी एडीजीपी एसी रामकुमार को, अमेठी की जिम्मेदारी एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे को, सुलतानपुर की जिम्मेदारी आईजी फायर विजय प्रकाश को, अंबेडकर नगर की जिम्मेदारी आईजी प्रतीक्षारत पीयूष मोरिया को, बस्ती की जिम्मेदारी आईजी बस्ती रेंज एके राय को, बाराबंकी की जिम्मेदारी आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण को, महराजगंज की जिम्मेदारी डीआईजी चंद्रप्रकाश व सिद्धार्थ नगर की जिम्मेदारी डीआईजी प्रशासन आरके भारद्वाज को दी गई है.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली में फेरबदल, जानिए नए नियम

अयोध्या से सटे हुए इन सभी जिलों की जिम्मेदारी इन अधिकारियों के कंधे पर होगी. 29 जुलाई की शाम से 6 अगस्त की सुबह तक इन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम देखने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.