ETV Bharat / state

मेट्रो भर्ती से जुड़े फर्जीवाड़े का पता लगाने पर किया गया सम्मानित - नाका पुलिस

मेट्रो भर्ती से जुड़े फर्जीवाड़े का पता लगाने वाले सुरक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस पर प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने उन्हें बधाई दी.

security officers honored in lucknow
मेट्रो भर्ती से जुड़े फर्जीवाड़े का पता लगाने पर किया गया सम्मानित.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 10:12 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में मेट्रो भर्ती से जुड़े फर्जीवाड़े का पता लगाने वाले दो सुरक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया है. सराहनीय कार्य करने के लिए जितेंद्र कुमार कौशल व सचिन कुमार सोनी को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन पर नियुक्त सुरक्षा गार्ड सौरभ मौर्य व ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन में कॉविड के मद्देनजर साफ-सफाई सैनिटाइजेशन का काम करने वाले सदवीन राजपूत को भी प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने पुरस्कृत किया.

पुलिस ने अभियुक्त को किया था गिरफ्तार
21 जनवरी को सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार कौशल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश मेट्रो में नियुक्ति देने के नाम पर फर्जी मेल बनाकर ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही इसकी जानकारी जितेंद्र व सचिन ने नाका पुलिस को दी, जिसके बाद नाका पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग भर्ती के लिए खड़े हुए थे. घटनास्थल से पुलिस ने अभियुक्त विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन का फर्जी नियुक्ति पत्र, नियुक्ति फॉर्म और अनुबंध बरामद हुआ. अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना कर रही है.

प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने दी बधाई
इस मौके पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बधाई देते हुए कहा कि यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए शक्ति का एक स्थान है और एक ही मिशन के साथ शहर को सबसे अच्छी यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. हर प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए हम पूरे समर्पण के साथ लखनऊ की सेवा में खड़े हैं. यूपी मेट्रो हर माह सराहनीय कार्य करने वाले अपनी सुरक्षा कर्मचारियों व हाउसकीपिंग स्टाफ को पुरस्कृत करता है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में मेट्रो भर्ती से जुड़े फर्जीवाड़े का पता लगाने वाले दो सुरक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया है. सराहनीय कार्य करने के लिए जितेंद्र कुमार कौशल व सचिन कुमार सोनी को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन पर नियुक्त सुरक्षा गार्ड सौरभ मौर्य व ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन में कॉविड के मद्देनजर साफ-सफाई सैनिटाइजेशन का काम करने वाले सदवीन राजपूत को भी प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने पुरस्कृत किया.

पुलिस ने अभियुक्त को किया था गिरफ्तार
21 जनवरी को सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार कौशल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश मेट्रो में नियुक्ति देने के नाम पर फर्जी मेल बनाकर ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही इसकी जानकारी जितेंद्र व सचिन ने नाका पुलिस को दी, जिसके बाद नाका पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग भर्ती के लिए खड़े हुए थे. घटनास्थल से पुलिस ने अभियुक्त विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन का फर्जी नियुक्ति पत्र, नियुक्ति फॉर्म और अनुबंध बरामद हुआ. अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना कर रही है.

प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने दी बधाई
इस मौके पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बधाई देते हुए कहा कि यूपीएमआरसी से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए शक्ति का एक स्थान है और एक ही मिशन के साथ शहर को सबसे अच्छी यात्रा का अनुभव दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. हर प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए हम पूरे समर्पण के साथ लखनऊ की सेवा में खड़े हैं. यूपी मेट्रो हर माह सराहनीय कार्य करने वाले अपनी सुरक्षा कर्मचारियों व हाउसकीपिंग स्टाफ को पुरस्कृत करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.