ETV Bharat / state

अभेद्य सुरक्षा के बीच होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी - modi in ayodya

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पांच अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान यहां किसी तरह की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क है. अलग-अलग अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सुरक्षा व्यवस्था
किसी तरह की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क है..
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:06 PM IST

लखनऊ: 5 अगस्त को अयोध्या में रामलला के विशाल मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. भव्य कार्यक्रम और राम मंदिर मुद्दे को लेकर लंबे समय से देश में रहे विवाद को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अयोध्या व आसपास के आधा दर्जन जिलों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस खास ध्यान रख रही है. इन जिलों में सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई.

विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि खुफिया एजेंसी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन हमने भूमि पूजन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. अयोध्या व आसपास के जिले बहराइच, अंबेडकरनगर, गोंडा, अमेठी, सुलतानपुर, बस्ती, बाराबंकी, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. अधिकारियों को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न होने पाए. अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर सतर्कता की आवश्यकता इसलिए भी है, क्योंकि अयोध्या के विवादित ढांचे को लेकर लंबा विवाद रहा है. 5 अगस्त को जिस दिन राम जन्मभूमि का पूजन होना है, उस दिन कश्मीर में पिछले वर्ष धारा 370 हटाने का काम भी किया गया था.

इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

शासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत अयोध्या के आसपास के जिलों की जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अधिकारी को दी गई है. जारी किए गए निर्देशों के तहत गोंडा में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह को, बहराइच की जिम्मेदारी एडीजीपी एसी रामकुमार को, अमेठी की जिम्मेदारी एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे को, सुलतानपुर की जिम्मेदारी आईजी फायर विजय प्रकाश को, अंबेडकरनगर की जिम्मेदारी आईजी प्रतीक्षारत पीयूष मोरिया को, बस्ती की जिम्मेदारी आईजी बस्ती रेंज एके राय को, बाराबंकी की जिम्मेदारी आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण को, महाराजगंज की जिम्मेदारी डीआईजी चंद्रप्रकाश और सिद्धार्थ नगर की जिम्मेदारी डीआईजी प्रशासन आरके भरद्वाज को दी गई है. अयोध्या से सटे हुए इन सभी जिलों की जिम्मेदारी इन अधिकारियों के कंधे पर होगी. 29 जुलाई की शाम से 6 अगस्त की सुबह तक इन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम देखने होंगे.

अयोध्या की सुरक्षा होगी अभेद्य

भूमि पूजन के दौरान अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी. अयोध्या भूमि पूजन को लेकर पहले से ही जहां खुफिया तंत्र सक्रिय है और हर हरकत पर नजर रखी जा रही है, तो वहीं भूमि पूजन के दौरान अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी अयोध्या में तैनात किए जाएंगे. भूमि पूजन क्षेत्र के 1 किलोमीटर एरिया में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. अयोध्या भूमि पूजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी पुलिस विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: 12 दिन बाद कुएं में मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव, 20 लाख मांगी गई थी फिरौती

लखनऊ: 5 अगस्त को अयोध्या में रामलला के विशाल मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. भव्य कार्यक्रम और राम मंदिर मुद्दे को लेकर लंबे समय से देश में रहे विवाद को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. अयोध्या व आसपास के आधा दर्जन जिलों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस खास ध्यान रख रही है. इन जिलों में सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई.

विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि खुफिया एजेंसी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन हमने भूमि पूजन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. अयोध्या व आसपास के जिले बहराइच, अंबेडकरनगर, गोंडा, अमेठी, सुलतानपुर, बस्ती, बाराबंकी, महराजगंज और सिद्धार्थनगर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. अधिकारियों को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न होने पाए. अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर सतर्कता की आवश्यकता इसलिए भी है, क्योंकि अयोध्या के विवादित ढांचे को लेकर लंबा विवाद रहा है. 5 अगस्त को जिस दिन राम जन्मभूमि का पूजन होना है, उस दिन कश्मीर में पिछले वर्ष धारा 370 हटाने का काम भी किया गया था.

इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

शासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत अयोध्या के आसपास के जिलों की जिम्मेदारी सीनियर आईपीएस अधिकारी को दी गई है. जारी किए गए निर्देशों के तहत गोंडा में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह को, बहराइच की जिम्मेदारी एडीजीपी एसी रामकुमार को, अमेठी की जिम्मेदारी एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे को, सुलतानपुर की जिम्मेदारी आईजी फायर विजय प्रकाश को, अंबेडकरनगर की जिम्मेदारी आईजी प्रतीक्षारत पीयूष मोरिया को, बस्ती की जिम्मेदारी आईजी बस्ती रेंज एके राय को, बाराबंकी की जिम्मेदारी आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण को, महाराजगंज की जिम्मेदारी डीआईजी चंद्रप्रकाश और सिद्धार्थ नगर की जिम्मेदारी डीआईजी प्रशासन आरके भरद्वाज को दी गई है. अयोध्या से सटे हुए इन सभी जिलों की जिम्मेदारी इन अधिकारियों के कंधे पर होगी. 29 जुलाई की शाम से 6 अगस्त की सुबह तक इन सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम देखने होंगे.

अयोध्या की सुरक्षा होगी अभेद्य

भूमि पूजन के दौरान अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी. अयोध्या भूमि पूजन को लेकर पहले से ही जहां खुफिया तंत्र सक्रिय है और हर हरकत पर नजर रखी जा रही है, तो वहीं भूमि पूजन के दौरान अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी अयोध्या में तैनात किए जाएंगे. भूमि पूजन क्षेत्र के 1 किलोमीटर एरिया में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. अयोध्या भूमि पूजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भी पुलिस विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात: 12 दिन बाद कुएं में मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव, 20 लाख मांगी गई थी फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.