ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को देखते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: जोनल कोऑर्डिनेटर - बीएड प्रवेश परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त को होनेवाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश की जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई.
जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 7:39 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 73 जिलों में होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बीच कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 73 जिलों में यह परीक्षा संपन्न हो रही है. इस परीक्षा में 1089 सेंटर पूरे प्रदेश में बनाए गए हैं. प्रत्येक जिले में सेंटर्स की संख्या अलग-अलग है. सबसे ज्यादा सेंटर की संख्या लखनऊ में है. वहीं पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों की संख्या 4,31,904 है.

जानकारी देतीं जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई.

जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि 9 अगस्त को होनेवाली परीक्षा को दो पालियों में रखा गया है. परीक्षा समुचित रुप से हो, इसके लिए फोटो आईडेंटिफिकेशन टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है. साथ ही सभी सेंटरों में सीसीटीवी लगाया गया है.

अमिता बाजपेई के मुताबिक लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और डायरेक्ट वेबकास्टिंग की जाएगी. इससे घर बैठकर प्रदेश के किसी भी केंद्र के किसी भी कक्ष में क्या गतिविधि हो रही है, इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी. वहीं कोविड-19 को लेकर क्या इस्तेमाल किए गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल सकेगी. जोनल कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहले से ही निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनकर आएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश अभ्यर्थी इन चीजों को नहीं ला पाता है तो केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह उसको मास्क और जरूरी चीजों को उपलब्ध कराए.

वहीं शासन ने पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को जो भी लोकल ट्रांसपोर्ट हैं, सभी को चलाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, अभी तक यातायात शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के दौरान बंद रहा करते थे. लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 2 दिनों की छूट दी गई है, ताकि किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो.

अमिताभ बाजपेई ने बताया कि प्रदेश के सभी केंद्रों में परीक्षा की जो भी सामग्री है, उसको भी सैनिटाइज करके अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. सैनिटाइजेशन के लिए सभी केंद्रों को फंड उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. पहले जिस सेंटर पर 500 अभ्यर्थियों की व्यवस्था थी, अब उसे घटाकर 250 कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ में बनाई सेंसर युक्त सैनिटाइज प्रणाली वाली नोट गिनने की मशीन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 73 जिलों में होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बीच कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 73 जिलों में यह परीक्षा संपन्न हो रही है. इस परीक्षा में 1089 सेंटर पूरे प्रदेश में बनाए गए हैं. प्रत्येक जिले में सेंटर्स की संख्या अलग-अलग है. सबसे ज्यादा सेंटर की संख्या लखनऊ में है. वहीं पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों की संख्या 4,31,904 है.

जानकारी देतीं जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई.

जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि 9 अगस्त को होनेवाली परीक्षा को दो पालियों में रखा गया है. परीक्षा समुचित रुप से हो, इसके लिए फोटो आईडेंटिफिकेशन टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है. साथ ही सभी सेंटरों में सीसीटीवी लगाया गया है.

अमिता बाजपेई के मुताबिक लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और डायरेक्ट वेबकास्टिंग की जाएगी. इससे घर बैठकर प्रदेश के किसी भी केंद्र के किसी भी कक्ष में क्या गतिविधि हो रही है, इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी. वहीं कोविड-19 को लेकर क्या इस्तेमाल किए गए हैं, इसकी भी जानकारी मिल सकेगी. जोनल कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहले से ही निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनकर आएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें. उन्होंने बताया कि अगर किसी कारणवश अभ्यर्थी इन चीजों को नहीं ला पाता है तो केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी कि वह उसको मास्क और जरूरी चीजों को उपलब्ध कराए.

वहीं शासन ने पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को जो भी लोकल ट्रांसपोर्ट हैं, सभी को चलाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, अभी तक यातायात शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के दौरान बंद रहा करते थे. लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 2 दिनों की छूट दी गई है, ताकि किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो.

अमिताभ बाजपेई ने बताया कि प्रदेश के सभी केंद्रों में परीक्षा की जो भी सामग्री है, उसको भी सैनिटाइज करके अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. सैनिटाइजेशन के लिए सभी केंद्रों को फंड उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. पहले जिस सेंटर पर 500 अभ्यर्थियों की व्यवस्था थी, अब उसे घटाकर 250 कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं- लखनऊ में बनाई सेंसर युक्त सैनिटाइज प्रणाली वाली नोट गिनने की मशीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.