लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द ही फैसला आने वाला है. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.
सहारनपुर में अयोध्या विवाद मामले पर फैसला से पहले SSP ने जनता से की अपील
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने सभी धर्मों और युवा पीढ़ियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण न डालें. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अयोध्या विवाद मामले के फैसला का सम्मान करना सभी का कर्तव्य है. एसएसपी ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:- फैसले से पहले अयोध्या की सुरक्षा चाक-चौबंद, एटीएस कमांडो के घेरे में रामलला
सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज शेयर न करने की अपील
जो भी सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय होगा उसका सम्मान करना एक आम नागरिक का कर्तव्य है. पुलिस और प्रशासन आप लोगों की रक्षा और सेवा में तत्पर रहेगा. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर कोई अफवाह फैला रहा है, उसके संबंध में जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दें. सोशल मीडिया पर ग्रुप में भड़काऊ मैसेज को जो भी फॉरवर्ड करेगा, सब के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी और कठोरतम कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी. उम्मीद है सहारनपुर की जनता जिम्मेदारी को बखूबी निभाएगी.
अमेठी में अयोध्या भूमि विवाद मामले के फैसले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अयोध्या भूमि विवाद मामले के फैसले को लेकर अमेठी पुलिस द्वारा सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की तैयारियां की गई हैं. इसको देखते हुए पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है. गश्त को हेलमेट, डंडा, बॉडी प्रोटेक्टर और दंगा निरोधक उपकरण के साथ किया जा रहा है. मोटरसाइकिल रैली द्वारा गश्त और पीएसी के द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या विवाद में फैसला जो भी हो, मुसलमानों को करना चाहिए सब्र: मौलाना कल्बे जव्वाद
सभी धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों इत्यादि के साथ जगह-जगह गांव में जाकर थाना स्तर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु समन्वय गोष्ठियां की जा रही हैं. पुलिस के सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के साथ तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है. पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने घोड़े पर सवार होकर सुरक्षा का जायजा लिया.
सांप्रदायिक अफवाह को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक
अफवाहों के संबंध में लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. किसी भी तरह की सांप्रदायिक अफवाह उनके संज्ञान में आती है तो वह पुलिस को सूचित करें. इसमें 112 नंबर जो पहले 100 नंबर था, अब 112 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. अभी 100 नंबर भी चल रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि यदि कोई अफवाह फैलाएगा तो उस पर आईपीसी की कड़ी से कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.
लगातार की जा रही पेट्रोलिंग के साथ चेकिंग
इन अफवाहों से यदि कोई हिंसा भड़केगी और उसमें कोई प्रतिभाग करेगा तो उसके खिलाफ रासुका और एनएसए जैसी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से लगातार रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और होटल, सराय के साथ शराब के ठेकों पर लगातार पेट्रोलिंग के साथ चेकिंग की जा रही है. सी के साथ अंतर्जनपदीय बैरियर को और सक्रिय कर दिया गया है. जनपद स्तर पर जो साइबर सेल है, सोशल मीडिया सेल है, इसके अतिरिक्त एक स्पेशल आईटी सेल का गठन किया गया है.