श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं से यात्रा रोकने की अपील की है. श्रद्धालुओं को सुझाव दिया गया है कि वे आतंकी घटना की आशंका के कारण जम्मू-कश्मीर से वापस लौट जाएं.
जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं. इसी के मद्देनजर यात्रा रोके जाने की अपील की जाती है.
इससे पहले सेना के चिनार कोर के कमांडर के जे एस ढिल्लन और जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने श्रीनगर में एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना कुछ समय से लगातार सीजफायर का उल्लंघन रही है, जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच इस वजह से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.