लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट में यूपी के प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी सरकार की नुमाइंदगी करेंगे. वहीं आईएएस अफसर और अयोध्या जिले के डीएम अनुज झा भी ट्रस्ट में सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं. जारी शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि अगर अयोध्या में गैर हिंदू जिलाधिकारी तैनात है, तो जिलाधिकारी के स्थान पर एडीएम को पदेन सदस्य के रूप में माना जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने अवनीश अवस्थी पर एक और बड़े काम के लिए भरोसा दिखाया है.
भारत सरकार ने अनुमोदन अनुमोदित योजना के तहत स्थापित की जाने वाली ट्रस्ट के बोर्ड आफ ट्रस्टीज में यूपी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश सरकार में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी जो सचिव पद से नीचे न हो, को ट्रस्ट में पदेन सदस्य के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जिलाधिकारी अयोध्या को भारत सरकार द्वारा स्थापित किए जाने वाले ट्रस्ट में पदेन ट्रस्टी के रूप में नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक खत्म, नृत्य गोपाल दास बने न्यास के अध्यक्ष
योगी सरकार ने जारी शासनादेश के अनुसार उक्त वर्णित स्थिति में सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित योजना के तहत स्थापित की जाने वाली ट्रस्ट के बोर्ड आफ ट्रस्टीज में यूपी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को नियुक्त किया गया है. वहीं अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा को ट्रस्ट में पदेन सदस्य के रूप में नामित किया गया है. जारी शासनादेश में साफ किया गया है कि यदि अयोध्या में तैनात जिलाधिकारी हिंदू धर्म को मानने वाले न हों तो उसके स्थान पर अपर जिलाधिकारी अयोध्या जो हिंदू धर्म को मानने वाले हैं, पदेन सदस्य होंगे. मसलन गैर हिन्दू जिलाधिकारी होने पर उसे श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट में जगह नहीं मिलेगी. इसके लिए हिंदू होना अनिवार्य है.