ETV Bharat / state

गली-कूचों में बिना मान्यता चल रहे अवैध विद्यालयों की खैर नहीं, अब 33 प्रधानाचार्य करेंगे यह काम

माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए फर्जी विद्यालयों की सूची तैयार (Secondary Education Council campaign) करने में तेजी लाने के आदेश दिए हैं. सचिव के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने एक कमेटी का नए सिरे से गठन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 9:05 AM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे फर्जी विद्यालयों को बंद करने के लिए जुलाई माह में अभियान शुरू किया था, लेकिन करीब चार महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश के 75 जिले में फर्जी विद्यालयों के खिलाफ (close fake schools in Lucknow) कार्रवाई के लिए बनी टीमें कुल 180 फर्जी विद्यालय ही खोज सकी थीं, वहीं अगर लखनऊ जिले की बात करें तो टीम को केवल दो ही फर्जी विद्यालयों की सूचना प्राप्त हुई थी. विभाग के इस सुस्त रवैये से नाराज माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्याकांत शुक्ला ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को फटकार लगाते हुए फर्जी विद्यालयों की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. सचिव के आदेश के बाद शहर के प्रमुख स्थानों पर चल रहे फर्जी स्कूलों की मान्यता जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने 33 प्रधानाचार्य की एक कमेटी का नए सिरे से गठन किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने पूरे जिले को 17 जोन में बांटकर जांच समिति बनाई है, जो फर्जी विद्यालयों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया को पूरा करेगा.

सूची तैयार
सूची तैयार
जारी आदेश
जारी आदेश

दशहरा की छुट्टियां और दो दिन में रिपोर्ट, कैसे हो जांच : माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के निर्देश पर अवैध विद्यालयों की जांच के लिए 17 समितियों का गठन किया है. इसके लिए राजकीय प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य की ड्यूटी लगाई गई है. इन्हें दो दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश मिले हैं. ऐसे में शनिवार के बाद रविवार पड़ेगा, जिसमें विद्यालय बंद रहेंगे. सोमवार से अधिकांश विद्यालयों में दशहरा की छुट्टियां होने जा रही हैं और फिर 25 से विद्यालय खुलेंगे. ऐसे में विद्यालय जब खुलेंगे ही नहीं तो जांच अधिकारी विद्यालयों के गेट पहुंचकर किसकी जांच करेंगे. उधर, इन समितियों को इलाकेवार कोई विद्यालयों की सूची तक नहीं मिली है. ऐसे में जांच अधिकारियों को जांच किसकी करनी है, यही नहीं पता है. चौक, नक्खास और ठाकुरगंज जैसे इलाकों में जांच के लिए एक ही जांच अधिकारी को नामित किया गया है. अधिकारियों के ऐसे निर्देश राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा

दो दिन में समितियां कार्यालय भेजेंगी अपनी रिपोर्ट : राजधानी के गली-कूचों और गलियारों में बिना मान्यता चल रहे अवैध विद्यालयों की अब खैर नहीं. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे विद्यालयों को पूरी तरह से बंद करने और विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई करने की तैयारी की है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस बाबत जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा है. उन्होंने ऐसे विद्यालयों की जांच कर मान्यता जांचने की बात कही है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि 'लखनऊ में इलाकेवार 17 समितियां बनाई गई हैं. इसमें सभी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है. सभी समितियां इलाकेवार फर्जी विद्यालयों की लिस्ट बनाएंगी. इसमें विद्यालय मान्यता की जांच करेंगे. साथ ही यह भी देखेंगे विद्यालय की मान्यता किस कक्षा तक है और विद्यालय किस कक्षा तक संचालित है? प्रधानाचार्य इलाकेवार अपनी रिपोर्ट बनाएंगे और दिनों में रिपोर्ट तैयार कर डीआईओएस कार्यालय में जमा कराएंगे.

यह भी पढ़ें : अलंकार प्रोजेक्ट के तहत एडेड और संस्कृत विद्यालयों के लिए अलग मानक होने से प्रबंधक परेशान

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड करेगा बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा कला, विज्ञान और कॉमर्स का बंधन

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे फर्जी विद्यालयों को बंद करने के लिए जुलाई माह में अभियान शुरू किया था, लेकिन करीब चार महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश के 75 जिले में फर्जी विद्यालयों के खिलाफ (close fake schools in Lucknow) कार्रवाई के लिए बनी टीमें कुल 180 फर्जी विद्यालय ही खोज सकी थीं, वहीं अगर लखनऊ जिले की बात करें तो टीम को केवल दो ही फर्जी विद्यालयों की सूचना प्राप्त हुई थी. विभाग के इस सुस्त रवैये से नाराज माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्याकांत शुक्ला ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को फटकार लगाते हुए फर्जी विद्यालयों की जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. सचिव के आदेश के बाद शहर के प्रमुख स्थानों पर चल रहे फर्जी स्कूलों की मान्यता जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने 33 प्रधानाचार्य की एक कमेटी का नए सिरे से गठन किया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने पूरे जिले को 17 जोन में बांटकर जांच समिति बनाई है, जो फर्जी विद्यालयों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया को पूरा करेगा.

सूची तैयार
सूची तैयार
जारी आदेश
जारी आदेश

दशहरा की छुट्टियां और दो दिन में रिपोर्ट, कैसे हो जांच : माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के निर्देश पर अवैध विद्यालयों की जांच के लिए 17 समितियों का गठन किया है. इसके लिए राजकीय प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य की ड्यूटी लगाई गई है. इन्हें दो दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश मिले हैं. ऐसे में शनिवार के बाद रविवार पड़ेगा, जिसमें विद्यालय बंद रहेंगे. सोमवार से अधिकांश विद्यालयों में दशहरा की छुट्टियां होने जा रही हैं और फिर 25 से विद्यालय खुलेंगे. ऐसे में विद्यालय जब खुलेंगे ही नहीं तो जांच अधिकारी विद्यालयों के गेट पहुंचकर किसकी जांच करेंगे. उधर, इन समितियों को इलाकेवार कोई विद्यालयों की सूची तक नहीं मिली है. ऐसे में जांच अधिकारियों को जांच किसकी करनी है, यही नहीं पता है. चौक, नक्खास और ठाकुरगंज जैसे इलाकों में जांच के लिए एक ही जांच अधिकारी को नामित किया गया है. अधिकारियों के ऐसे निर्देश राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा

दो दिन में समितियां कार्यालय भेजेंगी अपनी रिपोर्ट : राजधानी के गली-कूचों और गलियारों में बिना मान्यता चल रहे अवैध विद्यालयों की अब खैर नहीं. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे विद्यालयों को पूरी तरह से बंद करने और विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई करने की तैयारी की है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस बाबत जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा है. उन्होंने ऐसे विद्यालयों की जांच कर मान्यता जांचने की बात कही है. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि 'लखनऊ में इलाकेवार 17 समितियां बनाई गई हैं. इसमें सभी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को शामिल किया गया है. सभी समितियां इलाकेवार फर्जी विद्यालयों की लिस्ट बनाएंगी. इसमें विद्यालय मान्यता की जांच करेंगे. साथ ही यह भी देखेंगे विद्यालय की मान्यता किस कक्षा तक है और विद्यालय किस कक्षा तक संचालित है? प्रधानाचार्य इलाकेवार अपनी रिपोर्ट बनाएंगे और दिनों में रिपोर्ट तैयार कर डीआईओएस कार्यालय में जमा कराएंगे.

यह भी पढ़ें : अलंकार प्रोजेक्ट के तहत एडेड और संस्कृत विद्यालयों के लिए अलग मानक होने से प्रबंधक परेशान

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड करेगा बड़ा बदलाव, अब नहीं होगा कला, विज्ञान और कॉमर्स का बंधन

Last Updated : Oct 21, 2023, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.