लखनऊः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार की शाम थम गया. दूसरे चरण के जिलों में सभी 4 पदों के उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरे चरण के चुनाव 20 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. चुनाव कराए जाने को लेकर रविवार को सभी 20 जिलों के जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. दूसरे चरण में 3 करोड़ 23 लाख 69 हजार 256 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
2,33,616 उम्मीदवारों मैदान में
दूसरे चरण के लिए हुए नामांकन में 2 लाख 33, 616 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव में 787 जिला पंचायत सदस्य वार्ड के पदों पर 8024 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के 19,653 पदों पर 56,874 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार दूसरे चरण में ग्राम पंचायतों के प्रधान के 14,897 पदों पर 99,404 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 1,87,781 पदों पर 69,314 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जबकि सवा लाख पदों पर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र ही नहीं दाखिल किए हैं. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के सदस्य पद के लिए आयोग को दोबारा से निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी.
52 हजार 620 पोलिंग बूथ बनाए गए
वहीं 19 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार 18 अप्रैल को सभी 20 जिलों के जिला मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. दूसरे चरण के 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए सभी संबंधित 20 जिलों में 52 हजार 620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
इन जिलों में होगा मतदान
दूसरे चरण का चुनाव मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ में होगा.
संभागीय परिवहन लखनऊ ने अवकाश किया घोषित
संभागीय परिवहन अधिकारी ने 19 अप्रैल को जनपद लखनऊ में होने वाले पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. संभागीय परिवहन विभाग लखनऊ द्वारा 19 अप्रैल को शेड्यूल ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य को अन्य अतिथियों में रखा गया है. लर्नर लाइसेंस संबंधी कार्य 20 अप्रैल, स्थाई लाइसेंस संबंधी कार्य 22 अप्रैल, डुप्लीकेट रिनुवल संबंधी कार्य 23 अप्रैल को किए जाएंगे.
पहले चरण के 20 पोलिंग बूथों पर 21 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान
15 अप्रैल को पहले चरण के संपन्न हुए चुनाव के दौरान 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर हुई अनियमितता के बाद पुनर्मतदान 21 अप्रैल को कराए जाने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों व आयोग की तरफ से भेजे गए परीक्षकों की संस्तुतियों के बाद पुनर्मतदान कराए जाने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021: पहले चरण में दांव पर योगी-सोनिया-आजम जैसे दिग्गजों की साख
यहां होगा पुनर्मतदान
प्रयागराज की सोरांव ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र, आगरा के फतेहाबाद विकासखंड के रिहाउनी ग्राम पंचायत के मतदान के केंद्र एवं विकासखंड जगनेर के चंदसौरा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र, जौनपुर के विकासखंड जलालपुर के 2 ग्राम पंचायतों के 2 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं. इसी प्रकार रामपुर जिले के शाहाबाद विकासखंड के 2 पोलिंग बूथ एवं सवार विकासखंड के एक पोलिंग बूथ, हरदोई जिले के हरपालपुर विकासखंड के मोहनपुर ग्राम पंचायत के एक पोलिंग बूथ एवं कानपुर नगर के विभिन्न विकास खंड में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान कराया जाना है. वहीं, रायबरेली के विकासखंड राही के एक पोलिंग बूथ, विकासखंड महाराजगंज के 2 पोलिंग बूथ, विकासखंड हरचंदपुर के एक पोलिंग बूथ, झांसी जिले के विकासखंड मोठ के 2 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान होना है. अयोध्या के विकासखंड मिल्कीपुर के एक पोलिंग बूथ एवं सोहावल के एक पोलिंग बूथ एवं विकास खंड बीकापुर के 2 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं.