ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में निपुण योजना का ट्रायल फेल, परीक्षा का दूसरा चरण रद्द - लखनऊ व अयोध्या मंडल

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के छात्रों के क्वालिटी एजुकेशन की जांच के लिए निपुण योजना के तहत लखनऊ मंडल में आयोजित की गई परीक्षा का ट्रायल फेल हो गया है. इससे सबक लेते हुए विभाग ने दूसरे फेस में अयोध्या मंडल में आयोजित होने वाली परीक्षा (Exam) का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है. इसके पीछे सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ओएमआर शीट (OMR Sheet) के सरल ऐप में अपलोड होने में दिक्कत बताई जा रही है.

a
a
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 3:48 PM IST

लखनऊ. बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के स्कूलों के छात्रों के क्वालिटी एजुकेशन (quality education) की जांच के लिए निपुण योजना के तहत लखनऊ मंडल में आयोजित की गई परीक्षा का ट्रायल फेल हो गया है. इससे सबक लेते हुए विभाग ने दूसरे फेस में अयोध्या मंडल में आयोजित होने वाली परीक्षा (Exam) का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है. इसके पीछे सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ओएमआर शीट (OMR Sheet) के सरल ऐप में अपलोड होने में दिक्कत बताई जा रही है.

निपुण योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ व अयोध्या मंडल (Lucknow and Ayodhya division) में दो चरणों में परीक्षा आयोजित कराने की योजना बनाई थी. पहले चरण की परीक्षा 18 अक्टूबर को लखनऊ मंडल में आयोजित हुई. 20 अक्टूबर को अयोध्या मंडल में दूसरे फेस की परीक्षा होनी थी, लेकिन 18 अक्टूबर को लखनऊ मंडल में हुई परीक्षा के बाद शिक्षकों को परीक्षा की ओएमआर शीट सरल ऐप में अपलोड में करने में काफी परेशानी हुई.

सर्वर में खराबी और धीमे चलने के कारण शिक्षक देर शाम तक ओएमआर शीट अपलोड करने के लिए जूझते रहे. इस समस्या की जानकारी होने पर महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने शिक्षकों को घर जाकर ओएमआर शीट अपलोड करने की सुविधा दी, लेकिन तीसरे दिन तक शिक्षक काम पूरा नहीं कर पाए. शिक्षकों का कहना है कि सर्वर में दिक्कत की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. वहीं समस्या को देखते हुए महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने दूसरे फेस में अयोध्या मंडल में होने वाली परीक्षा पर रोक लगा दी है.

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार दोनों मंडलों में करीब 17 लाख से अधिक छात्रों को यह परीक्षा होनी थी. राजधानी में करीब 9 लाख से अधिक छात्रों की परीक्षा हो चुकी है. परीक्षा में करीब 85 फ़ीसदी बच्चे शामिल हुए, लेकिन ओएमआर शीट अपलोड करने के लिए शिक्षक बृहस्पतिवार को भी जुझते रहे.

यह भी पढ़ें: BHU में फीस वृद्धि को लेकर बवाल, सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

लखनऊ. बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के स्कूलों के छात्रों के क्वालिटी एजुकेशन (quality education) की जांच के लिए निपुण योजना के तहत लखनऊ मंडल में आयोजित की गई परीक्षा का ट्रायल फेल हो गया है. इससे सबक लेते हुए विभाग ने दूसरे फेस में अयोध्या मंडल में आयोजित होने वाली परीक्षा (Exam) का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है. इसके पीछे सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ओएमआर शीट (OMR Sheet) के सरल ऐप में अपलोड होने में दिक्कत बताई जा रही है.

निपुण योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ व अयोध्या मंडल (Lucknow and Ayodhya division) में दो चरणों में परीक्षा आयोजित कराने की योजना बनाई थी. पहले चरण की परीक्षा 18 अक्टूबर को लखनऊ मंडल में आयोजित हुई. 20 अक्टूबर को अयोध्या मंडल में दूसरे फेस की परीक्षा होनी थी, लेकिन 18 अक्टूबर को लखनऊ मंडल में हुई परीक्षा के बाद शिक्षकों को परीक्षा की ओएमआर शीट सरल ऐप में अपलोड में करने में काफी परेशानी हुई.

सर्वर में खराबी और धीमे चलने के कारण शिक्षक देर शाम तक ओएमआर शीट अपलोड करने के लिए जूझते रहे. इस समस्या की जानकारी होने पर महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने शिक्षकों को घर जाकर ओएमआर शीट अपलोड करने की सुविधा दी, लेकिन तीसरे दिन तक शिक्षक काम पूरा नहीं कर पाए. शिक्षकों का कहना है कि सर्वर में दिक्कत की वजह से काम नहीं हो पा रहा है. वहीं समस्या को देखते हुए महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने दूसरे फेस में अयोध्या मंडल में होने वाली परीक्षा पर रोक लगा दी है.

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार दोनों मंडलों में करीब 17 लाख से अधिक छात्रों को यह परीक्षा होनी थी. राजधानी में करीब 9 लाख से अधिक छात्रों की परीक्षा हो चुकी है. परीक्षा में करीब 85 फ़ीसदी बच्चे शामिल हुए, लेकिन ओएमआर शीट अपलोड करने के लिए शिक्षक बृहस्पतिवार को भी जुझते रहे.

यह भी पढ़ें: BHU में फीस वृद्धि को लेकर बवाल, सेंट्रल ऑफिस का घेराव कर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.