ETV Bharat / state

द्वितीय भासभूमि रंग उत्सव भारतेंदु नाट्य अकादमी में हुआ शुरू - भासभूमि रंग उत्सव

राजधानी लखनऊ में प्रतिभा सांस्कृतिक संस्थान दिल्ली और नाट्य संस्था निसर्ग की ओर से 3 दिवसीय भासभूमि रंग उत्सव का सोमवार से शुभारंभ हुआ. समारोह भारतेन्दु नाट्य अकादमी के बी एम शाह प्रेक्षागृह में आयोजित हो रहा है.

द्वितीय भासभूमि रंग उत्सव
द्वितीय भासभूमि रंग उत्सव
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:47 AM IST

लखनऊः प्रतिभा सांस्कृतिक संस्थान दिल्ली और नाट्य संस्था निसर्ग की ओर से 3 दिवसीय भासभूमि रंग उत्सव का सोमवार से शुभारंभ हुआ. समारोह भारतेन्दु नाट्य अकादमी के बी एम शाह प्रेक्षागृह में आयोजित हो रहा है. समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वास्तुकार एवं व्यंग्यकार के. के. अस्थाना, पद्मश्री निरंजन गोस्वामी, छाऊ गुरु भूमिका भूमिकेश्वर सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी संगम बहुगुणा, अजय शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन किया. इस अवसर पर नाटक माॅडल विहार का मंचन' भी हुआ.

इनका हुआ सम्मान
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात अन्तरराष्ट्रीय माइम गुरु पद्मश्री निरंजन गोस्वामी एवं प्रसिद्ध नाटककार- निर्देशक सुशील कुमार सिंह को प्रतिभा संस्कृति सम्मान (लाइफ टाइम अचीवमेंट) प्रदान किया गया. वहीं गोरखपुर के सक्रिय रंगकर्मी रवीन्द्र रंगधर को अभिनय के लिए प्रतिभा संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया.

नाटक माॅडल विहार का कथानक
नाटक आज के सभ्य कहे जाने वाले तथाकथित सम्भ्रान्त वर्ग पर एक समसामयिक व्यंग्य है. निसर्ग नाट्य संस्था की प्रस्तुति नाटक 'मॉडल विहार' शहर की एक नवनिर्मित आधुनिक और पॉश कॉलोनी है, जिसमें सेवक जी अपनी पत्नी कलावती के साथ रहने आते हैं. सेवक जी स्वयं एक मशहूर लेखक हैं. उनके दो बेटे हैं जो IAS अफसर हैं.

कालोनी में रहने वाले डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, CDA अधिकारी और ठेकेदार कहने को सामाजिक रूप से संभ्रांत व्यक्ति हैं पर अपने अनैतिक स्वार्थसिद्धि के लिए सेवक जी की चापलूसी में और एक दूसरे की बुराई में लग जाते हैं क्योंकि उनके बेटे IAS अफसर हैं. सेवक जी स्वयं ईमानदार और नैतिक मूल्यों वाले व्यक्ति हैं वो इनकी कुटिलता और समाज की विसंगतियों पर कटाक्ष भी करते है.

यह भी पढ़ेंः-एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि अब हुई 31 मार्च

यह कलाकार रहे मौजूद
नाटक में मंच पर सागर शर्मा, मेनका, विकास दिवाकर, ललित पोखरिया, टीटू, निशु सिंह और प्रशांत सिंह ने अभिनय किया. बैक स्टेज में सेट शशांक गुप्ता, मेकअप साहिर ने किया. प्रस्तुति और आलेखन ललित पोखरिया ने किया.

लखनऊः प्रतिभा सांस्कृतिक संस्थान दिल्ली और नाट्य संस्था निसर्ग की ओर से 3 दिवसीय भासभूमि रंग उत्सव का सोमवार से शुभारंभ हुआ. समारोह भारतेन्दु नाट्य अकादमी के बी एम शाह प्रेक्षागृह में आयोजित हो रहा है. समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वास्तुकार एवं व्यंग्यकार के. के. अस्थाना, पद्मश्री निरंजन गोस्वामी, छाऊ गुरु भूमिका भूमिकेश्वर सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी संगम बहुगुणा, अजय शर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन किया. इस अवसर पर नाटक माॅडल विहार का मंचन' भी हुआ.

इनका हुआ सम्मान
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात अन्तरराष्ट्रीय माइम गुरु पद्मश्री निरंजन गोस्वामी एवं प्रसिद्ध नाटककार- निर्देशक सुशील कुमार सिंह को प्रतिभा संस्कृति सम्मान (लाइफ टाइम अचीवमेंट) प्रदान किया गया. वहीं गोरखपुर के सक्रिय रंगकर्मी रवीन्द्र रंगधर को अभिनय के लिए प्रतिभा संस्कृति सम्मान प्रदान किया गया.

नाटक माॅडल विहार का कथानक
नाटक आज के सभ्य कहे जाने वाले तथाकथित सम्भ्रान्त वर्ग पर एक समसामयिक व्यंग्य है. निसर्ग नाट्य संस्था की प्रस्तुति नाटक 'मॉडल विहार' शहर की एक नवनिर्मित आधुनिक और पॉश कॉलोनी है, जिसमें सेवक जी अपनी पत्नी कलावती के साथ रहने आते हैं. सेवक जी स्वयं एक मशहूर लेखक हैं. उनके दो बेटे हैं जो IAS अफसर हैं.

कालोनी में रहने वाले डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, CDA अधिकारी और ठेकेदार कहने को सामाजिक रूप से संभ्रांत व्यक्ति हैं पर अपने अनैतिक स्वार्थसिद्धि के लिए सेवक जी की चापलूसी में और एक दूसरे की बुराई में लग जाते हैं क्योंकि उनके बेटे IAS अफसर हैं. सेवक जी स्वयं ईमानदार और नैतिक मूल्यों वाले व्यक्ति हैं वो इनकी कुटिलता और समाज की विसंगतियों पर कटाक्ष भी करते है.

यह भी पढ़ेंः-एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि अब हुई 31 मार्च

यह कलाकार रहे मौजूद
नाटक में मंच पर सागर शर्मा, मेनका, विकास दिवाकर, ललित पोखरिया, टीटू, निशु सिंह और प्रशांत सिंह ने अभिनय किया. बैक स्टेज में सेट शशांक गुप्ता, मेकअप साहिर ने किया. प्रस्तुति और आलेखन ललित पोखरिया ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.