ETV Bharat / state

INDIA गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर होगी बातचीत, अखिलेश कम सीटों पर लड़ने के लिए हो रहे सहमत - समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को लेकर इंडिया गठबंधन को लेकर बैठक दिल्ली में आज होगी. इस बैठक में बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर बातचीत होनी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 12:19 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियों के साझा मंच तैयार करते हुए बनाए गए इंडिया गठबंधन की पांच राज्यों में आये चुनाव परिणाम के बाद महत्वपूर्ण बैठक (INDIA Alliance Meeting on Loksabha Election 2024) दिल्ली में बुलाई गई है. इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग को चर्चा करते हुए फार्मूला तय होगा. सपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पांच राज्यों में अच्छे परिणाम न मिलने और उससे पहले से सपा कांग्रेस के बीच तनातनी को समाप्त करने पर भी बातचीत होगी. सूत्र बताते हैं कि सभी परिस्थितियों को देखते हुए अखिलेश यादव अब कम सीटो पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने पर सहमत हो रहे हैं.

INDIA गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर होगी बातचीत
सीट शेयरिंग का फार्मूला अपने पास रखना चाहते हैं अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) की इच्छा है कि सभी दल मिलकर चुनाव लड़ें. जहां जो दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकते हैं. वहां उन्हें टिकट दिया जाये. बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. सपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अब कम सीटों पर चुनाव लड़कर भाजपा को हराने की रणनीति पर काम करना चाहते हैं.

INDIA गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर होगी बातचीत
भाजपा को हराने की रणनीति पर काम कर रहे अखिलेश यादव

इसके पीछे की वजह है कि विपक्ष जब तक एग्जिट नहीं होगा तब तक विपक्षी दलों की स्थिति मजबूत नहीं होगी. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए अखिलेश यादव आज की बैठक में चर्चा करके सीट शेयरिंग का फार्मूला अपने पास रखना की बात करने वाले हैं. यूपी से समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी भी इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. सपा और रालोद उत्तर प्रदेश में एक दूसरे के सहयोगी दल हैं.

अखिलेश की कोशिश की सीट शेयरिंग के फार्मूले में समाजवादी पार्टी को तवज्जो दी जाए. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश में करीब एक दर्जन सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल के मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे, जबकि जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव जीतने की स्थिति में हो वह लोग चुनाव लड़े. बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की अपनी रणनीति बना रही है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग सहित अन्य विपक्षी दलों के मुद्दों पर चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर 80 सीट जीतने की फार्मूले पर आगे बढ़ रही है. हमारी कोशिश है कि हम एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरे और भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर सफाया करें गठबंधन के स्तर पर जो भी फैसला लिए जाएंगे, वह सबको मान्य होंगे.
ये भी पढ़ें- कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियों के साझा मंच तैयार करते हुए बनाए गए इंडिया गठबंधन की पांच राज्यों में आये चुनाव परिणाम के बाद महत्वपूर्ण बैठक (INDIA Alliance Meeting on Loksabha Election 2024) दिल्ली में बुलाई गई है. इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग को चर्चा करते हुए फार्मूला तय होगा. सपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पांच राज्यों में अच्छे परिणाम न मिलने और उससे पहले से सपा कांग्रेस के बीच तनातनी को समाप्त करने पर भी बातचीत होगी. सूत्र बताते हैं कि सभी परिस्थितियों को देखते हुए अखिलेश यादव अब कम सीटो पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने पर सहमत हो रहे हैं.

INDIA गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर होगी बातचीत
सीट शेयरिंग का फार्मूला अपने पास रखना चाहते हैं अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) की इच्छा है कि सभी दल मिलकर चुनाव लड़ें. जहां जो दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ सकते हैं. वहां उन्हें टिकट दिया जाये. बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. सपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अब कम सीटों पर चुनाव लड़कर भाजपा को हराने की रणनीति पर काम करना चाहते हैं.

INDIA गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर होगी बातचीत
भाजपा को हराने की रणनीति पर काम कर रहे अखिलेश यादव

इसके पीछे की वजह है कि विपक्ष जब तक एग्जिट नहीं होगा तब तक विपक्षी दलों की स्थिति मजबूत नहीं होगी. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए अखिलेश यादव आज की बैठक में चर्चा करके सीट शेयरिंग का फार्मूला अपने पास रखना की बात करने वाले हैं. यूपी से समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी भी इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. सपा और रालोद उत्तर प्रदेश में एक दूसरे के सहयोगी दल हैं.

अखिलेश की कोशिश की सीट शेयरिंग के फार्मूले में समाजवादी पार्टी को तवज्जो दी जाए. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश में करीब एक दर्जन सीटों पर राष्ट्रीय लोक दल के मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे, जबकि जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चुनाव जीतने की स्थिति में हो वह लोग चुनाव लड़े. बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की अपनी रणनीति बना रही है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि इंडिया गठबंधन की बैठक में सीट शेयरिंग सहित अन्य विपक्षी दलों के मुद्दों पर चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर 80 सीट जीतने की फार्मूले पर आगे बढ़ रही है. हमारी कोशिश है कि हम एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरे और भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर सफाया करें गठबंधन के स्तर पर जो भी फैसला लिए जाएंगे, वह सबको मान्य होंगे.
ये भी पढ़ें- कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.