कोटद्वार: तीन दिन से राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवीं मिल के पास एक युवक गड्ढे में फंसा हुआ था. आज पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उसे बाहर निकाला. इसके बाद घायल को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसके दोनों पैर फ्रैक्चर होने की बात कही.
दुगड्डा चौकी प्रभारी ने बताया कि बचन सिंह निवासी दुगड्डा द्वारा सूचना दी गई कि एक स्कूटी (UP-14DS-4711) दुगड्डा से करीब 10 किलोमीटर दूर पांचवीं मिल के पास कोटद्वार रोड पर किनारे 3 दिनों से खड़ी है. सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची.
पुलिस ने स्कूटी के आसपास खोजबीन की तो सड़क के किनारे गड्ढे में एक जूता पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस खोजबीन करते हुए सड़क से करीब 100 मीटर नीचे उतरी तो उन्होंने देखा कि झाड़ियों में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: डोईवाला में चलती कार बनी आग का गोला, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम और 108 एंबुलेंस को दी गई. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायल को एंबुलेंस से बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एडमिट कराया. पुलिस पूछताछ में घायल ने अपना नाम उपेंद्र सिंह (29) पुत्र गजेंद्र सिंह त्यागी, निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश बताया.
घायल उपेंद्र ने बताया कि 20 जुलाई को वह कोटद्वार से लैंसडाउन घूमने जा रहा था. तभी पांचवीं मिल के पास वो दीर्घ शंका के लिए जैसे ही सड़क से नीचे उतरा अचानक गड्ढे में जा गिरा. उसने मदद के लिए काफी आवाज लगाई, लेकिन सुनसान जगह होने के कारण किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. घायल व्यक्ति उपेंद्र के पिता गजेंद्र सिंह त्यागी को घटना की सूचना दे दी गई है.