लखनऊ: एसडीएम मोहनलालगंज सूर्यकांत त्रिपाठी और नगर निगम की संयुक्त टीम ने देर रात चार थाना क्षेत्रों में पॉलीथीन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें मोहनलालगंज, नगराम, गोसाईगंज और निगोहा में जिन दुकानों पर पॉलीथीनपाई गई उनका चालान काटकर दोबारा पॉलीथीन न रखने की हिदायत दी गई. चारों थाना क्षेत्रों में कुल मिलाकर 35200 का जुर्माना दुकानदारों पर लगाया गया है.
चलाया गया पॉलिथीन चेकिंग अभियान
- सोमवार रात पॉलीथीन चेकिंग अभियान चलाया गया, इसमें एसडीएम मोहनलालगंज के साथ नगर निगम की टीम भी मौजूद रही.
- चेकिंग अभियान चार थाना क्षेत्रों मोहनलालगंज, नगराम, गोसाईगंज और निगोहा में चलाया गया.
- मोहनलालगंज के सिसेंडी बाजार में जनरल स्टोर की दुकान पर लगभग 35 किलो पॉलीथीन से बनी वस्तुएं बरामद हुई हैं.
- इसमें पॉलीथीन बैग, गिलास, थर्माकोल की प्लेट जैसी कई प्रतिबंधित चीजों को जब्त कर कार्रवाई की गई है.
- सभी थाना क्षेत्रों में लोगों को और दुकानदारों को पॉलीथीन से होने वाले प्रदूषण के बारे में भी जागरूक किया गया है.
चारों थाना क्षेत्रों में कुल मिलाकर 35200 रुपये का जुर्माना दुकानदारों पर लगाया गया है. इसमें 17200 रुपये का जुर्माना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के दुकानदारों पर, 4000 रुपये निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुकानों पर, 7000 रुपये नगराम थाना क्षेत्र पर और 7000 रुपये गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुकान है जो प्रतिबंधित प्लास्टिक और उनसे बनी वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे थे जुर्माना लगाया गया है.
-सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम
ये भी पढ़ें-लखनऊ: शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे सीएम योगी, मंत्रियों को पढ़ाएंगे अनुशासन का पाठ