लखनऊ: तहसील क्षेत्र के कुछ कोटेदारों की अनियमितता की मिल रही शिकायतों को लेकर कार्रवाई की गई. इसके अंतर्गत चार कोटदारों माल, मुजासा, फिरोजपुर, खालिसपुर के खिलाफ 5-5 हजार रुपये प्रतिभूत शुल्क जब्त करने के आदेश जारी किए गए हैं.
इसके साथ ही एसडीएम मलिहाबाद विकास कुमार सिंह का कहना है कि लॉकडाउन में राशन दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नियमानुसार सभी को राशन उपलब्ध कराया जाए और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अब भी अगर सुधार न हुआ तो आगे से निलम्बन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि एक तरफ जहां प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है. लोगों की हर सुविधा का ख्याल रख रहा है. जिसे लेकर सरकारी उचित दर के दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि तय समय और मात्रा में नियमानुसार सभी को राशन मुहैया कराया जाए. कुछ भ्रष्ट कोटेदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन पर प्रशासन कार्यवाई सुनिश्चित कर रहा है.