लखनऊ: सरोजनी नगर विकास खंड इलाके में एसडीएम सरोजनी नगर ने राशन वितरण की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकानों पर अव्यवस्था पाए जाने पर एसडीएम ने संबंधित दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी. वहीं निरीक्षण में ग्राम चकौली के कोटेदार पर लोगों ने राशन न देने का आरोप लगाया. इस पर एसडीएम ने कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जाने महत्वपूर्ण बिंदु
- लखनऊ के एसडीएम सरोजनी नगर ने चार राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया.
- इस दौरान दुकानों पर वितरण में अनमितता मिलने पर एसडीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
- चकौली कोटेदार पर कई लोगों को राशन न देने की शिकायत मिली.
- इस पर चकौली कोटेदार पर कोटा निलंबन की कार्रवाई की गई.
एसडीएम ने बताया कि लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार कोटेदारों की मनमानी की शिकायतें आ रही थी. इस पर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को सरोजनी नगर के ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. इसमें ग्राम पंचायत खुर्रमपुर, मवई पडियआना, चकौली और लोन्हा ग्राम पंचायतों में वितरण में अनियमितता पाई गई.
इस दौरान ग्राम पंचायत खुर्रमपुर गांव की राशन की दुकान बंद मिली. वहीं मवई पड़याना गांव की राशन दुकान पर राशन वितरण शुरू नहीं किया गया था. लोन्हा गांव की सरकारी राशन की दुकान पर दुकानदार द्वारा वितरण में अनिमितता पाई गई. चकौली ग्राम पंचायत के राशन दुकानदार ने कई लोगों को राशन नहीं दिया था. इसकी शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने सप्लाई इंस्पेक्टर को दुकानदार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं चकौली कोटेदार पर कोटा निलंबन की कार्रवाई भी की है.
उप जिला अधिकारी सरोजनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया क्षेत्र के चार राशन दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एक दुकान पर सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार वितरण किया जा रहा था. वहीं अन्य तीन दुकानों पर अनुशासनहीनता देखने को मिली. चकौली कोटे पर कई लोगों को राशन न देने की शिकायत मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए दुकान को निलंबित करने की संस्तुति की गई है.