लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने आज कई दुकानों पर छापा मारा. इनमें से कई दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया.
उप-जिलाधिकारी ने आज सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत कई दुकानों पर छापेमारी कर तय रेट से ज्यादा मूल्य पर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
लॉक डाउन के बाद से कई दुकानों पर तय मूल्य से ज्यादा की कीमत वसूलने की शिकायतें आ रही थीं, जिसको लेकर एसडीएम ने आज अपनी टीम के साथ सरोजिनी नगर तहसील में आने वाले सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किराना और जनरल स्टोर्स पर आटा, दाल-चावल समेत अन्य सामान के रेट पूछे और तय रेट से ज्यादा मूल्य बताने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों सील कर दिया.
उप जिलाधिकारी की कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए. वही स्थानीय लोगों ने एसडीएम की इस कार्रवाई का समर्थन किया.