लखनऊ: महाराष्ट्र और गुजरात से प्रवासी मजदूरों के पैदल आने का सिलसिला जारी है. रविवार को भी बड़ी संख्या में मजदूर लखनऊ उन्नाव सीमा पर पहुंचे. ऐसे प्रवासी मजदूरों को लखनऊ उन्नाव सीमा पर रोककर उनकी पास में ही मौजूद एफआई हॉस्पिटल में जांच कराई गयी. इसके बाद सरोजिनी नगर एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने उनको गंतव्य भेजने के लिए बसों की व्यवस्था कराई.
लॉकडाउन की वजह से देश में कामकाज ठप है, जिससे मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. वह किसी भी हालत में अपने घर पहुंचने के लिए बेताब हैं. यही वजह है कि जो भी साधन मिल रहा है, उसके जरिए अपने घर को रवाना हो रहे हैं. रविवार को भी ऐसे तमाम मजदूर साइकिल के अलावा विभिन्न वाहनों के जरिए महाराष्ट्र और गुजरात से यहां पहुंचे थे. कई मजदूर किराए की रकम ना होने के कारण पैदल ही यहां पहुंचे थे.