लखनऊ: प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली एक फैक्ट्री पर मोहनलालगंज एसडीएम ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. आपको बताते चलें कि दो महीने पहले सरोजनी नगर एसडीएम चंदन पटेल को मोहनलालगंज का भी कार्यभार दिया गया था. इस दौरान उन्होंने कार्रवाई करते हुए मानकों के पूरा न होने पर इस फैक्ट्री को सील कर दिया था.
- राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में अवैध रूप से चलाई जा रही फैक्ट्री का है.
- इस फैक्ट्री को 2 महीने पहले सील कर दिया गया था.
- जिसके बाद मंगलवार को राजस्व टीम, नगर निगम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम की उपस्थिति में फैक्ट्री को खोला गया.
- फैक्ट्री में मौजूद उपकरणों को नगर निगम को सुपुर्द कर दिया गया है.
2 महीने पहले अवैध फैक्ट्री को सील किया गया था. जिस पर मंगलवार को 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. वहीं फैक्ट्री में उपस्थित मशीनों को नगर निगम के हवाले कर दिया गया है.
- सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम, मोहनलालगंज