लखनऊः जनपद में कोई गरीब और असहाय व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है. एसडीएम ने ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी दी और कोरोना वायरस से बचने के लिए इसको मेंटेन करने की सलाह दी.
जिलाधिकारी का निर्देश ग्राउंड जीरो पर जाकर लें स्थित का जायजा
राजधानी लखनऊ में कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय लोगों के खाने-पीने के क्या इंतजाम है, अधिकारी स्वयं ग्राउंड जीरो पर जाकर जांच करें.
एसडीएम ने लोगों को बांटा राशन और भोजन
लॉकडाउन के समय लोगों की समस्याओं का शासन-प्रशासन की ओर से पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ की सदर तहसील के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने ग्राउंड लेबल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया. गरीब व जरूरतमंदों को भोजन और राशन वितरित किया. एसडीएम ने लॉकडाउन के समय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को क्षेत्र में घूमकर स्थिति का जायजा लेने को कहा.
ये पढ़ें- यूपी में 23.70 लाख श्रमिकों को धनराशि बांटी जा चुकी: ACS