लखनऊ : पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. परिवारजनों का आरोप था कि शादीशुदा युवक उनकी बेटी पर निकाह करने का दबाव बना रहा था. इससे तंग आकर उनकी बेटी ने जान दे दी थी. पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग किशोरी पर एक मुस्लिम शादीशुदा युवक जबरन किशोरी से निक़ाह करने का दबाव बना रहा था. जिससे तंग आकर किशोरी ने अपनी जान दे दी थी. मामला मड़ियांव थाना अंतर्गत एक गांव का है. थाना मड़ियांव क्षेत्र निवासी एक पिता के अनुसार उनकी 18 वर्षीय बेटी की दोस्ती रफीक सिद्दीकी नाम के लड़के से हो गई थी. रफीक उस पर काफी समय से निकाह का दबाव बना रहा था. इसका विरोध करते हुए बेटी ने निकाह से मना कर दिया था तो आरोपी धमकी देने लगा और अपने बड़े भाई के नेता होने की धमकी देकर घर पर भेज कर निकाह का दबाव बनवाने लगा.
आरोपी की हरकतों से पूरा परिवार काफी डर गया और डर कर किशोरी ने अपने आपको घर मे कैद कर लिया था. इस बीच रफीक ने पीड़िता से कहा कि अगर मुझसे निकाह नहीं की तो मेरा भाई नेता है घर से उठा लेगा. रोज-रोज की धमकियों से परेशान होकर बेटी ने जान दे दी. किशोरी के पिता का कहना है कि बेटी ने कक्षा 8 तक पढ़ाई की थी. वर्तमान समय में वह एक लाइब्रेरी में नौकरी कर रही थी और आरोपी की हरकतों से उसने लाइब्रेरी जाना भी छोड़ दिया था.
डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी (DCP North SM Kasim Abdi) ने बताया कि कि सोमवार को मड़ियांव निवासी एक व्यक्ति ने प्राथना पत्र दिया गया. जिसमें उन्होंने बताया कि की उनकी बेटी जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है. उसने अपनी जान दे दी तहरीर में यह भी बताया गया कि उनकी बेटी को रफीक सिद्दीकी नाम के एक युवक द्वारा शादी करने को लेकर लगातार परेशान किया जा रहा था. इसके चलते बेटी ने यह कदम उठाया है. शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी युवक रफीक़ को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.