ETV Bharat / state

सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोलीं- बलात्कारियों का समर्थन करने वाले कर रहे हैं फिल्म का विरोध - film chhapaak

लखनऊ में फिल्म छपाक को देखने के लिए सपा ने सिनेमा हॉल को बुक कराया है. वहीं सपा छात्रसभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला ने कहा कि कठुआ में बलात्कारियों का समर्थन करने वाले लोग ही इस फिल्म के विरोध में खड़े हैं.

etv bharat
सिनेमाघरों के बाहर 'छपाक' फिल्म देखने जमा हुए सपा कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 3:11 PM IST

लखनऊ: एसिड अटैक पीड़िताओं पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. कुछ राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध एक पात्र के नाम को लेकर कर रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने खुलकर इस फिल्म का समर्थन किया है.

सिनेमाघरों के बाहर 'छपाक' फिल्म देखने जमा हुए सपा कार्यकर्ता.

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में छपाक फिल्म देखने के लिए बाकायदा सिनेमा हॉल बुक कराया है. गोमती नगर स्थित सिनेमा हॉल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फिल्म देखने के लिए जमा भी होने लगे हैं.

'शुक्रवार को लाखों सपा कार्यकर्ता मुफ्त में छपाक देखने सिनेमाघरों में पहुंचे'
समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की. उन्होंन कहा कि फिल्म देखने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी परिवार के साथ पहुंच सकते हैं. प्रदेश में लाखों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार को यह फिल्म देखेंगे और उसके बाद समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंगे.

'दीपिका पादुकोण ने एसिड सरवाइवर्स के साथ मनाया था जन्मदिन'
समाजवादी पार्टी के लाखों कार्यकर्ता शुक्रवार को मुफ्त में छपाक फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंचने लगे हैं. बता दें कि यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िताओं पर बनी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए लखनऊ में बाकायदा एक शीरोज रेस्टोरेंट भी मुख्यमंत्री रहते खुलवाया था. इसमें तमाम एसिड सर्वाइवर काम करती हैं और आज वे भी यहां पर छपाक मूवी देखने आने वाली हैं. यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण इन्हीं एसिड सरवाइवर्स के साथ अपना जन्मदिन मनाने भी शीरोज रेस्टोरेंट पहुंची थीं. शुक्रवार को वेब सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यह फिल्म देखेंगे.

'अखिलेश यादव भी पूरे परिवार के साथ जा सकते हैं 'छपाक' देखने'
यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िताओं पर बनी है और हम अपनी उन बहनों का मनोबल बढ़ाने के लिए सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में मूवी देखने पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम सब को एक मौका दिया है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे को हम महसूस करें और समाज में यह संदेश पहुंचाएं कि इस तरह की कुरीतियों को बिल्कुल समाज में न फैलने दें. हम दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस सामाजिक मुद्दे पर यह फिल्म बनाई है.

'कठुआ में बलात्कारियों और चिन्मयानंद के साथ खड़़े होने वाले फिल्म का विरोध कर रहे हैं'
फिल्म के विरोध पर पूजा शुक्ला ने कहा कि इस फिल्म का किसी भी राजनीतिक दल को विरोध नहीं करना चाहिए. यह वही लोग हैं जो कठुआ में बलात्कारियों के साथ खड़े थे. स्वामी चिन्मयानंद के साथ खड़े थे. वही लोग इस फिल्म का विरोध कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही महिलाओं के हित में काम किया है और उन एसिड अटैक सरवाइवर्स को भी रोजगार दिया है. आज लाखों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुफ्त में यह फिल्म देखेंगे. हमें पार्टी की तरफ से फ्री में टिकट भी उपलब्ध कराए गए हैं.

लखनऊ: एसिड अटैक पीड़िताओं पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. कुछ राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध एक पात्र के नाम को लेकर कर रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने खुलकर इस फिल्म का समर्थन किया है.

सिनेमाघरों के बाहर 'छपाक' फिल्म देखने जमा हुए सपा कार्यकर्ता.

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में छपाक फिल्म देखने के लिए बाकायदा सिनेमा हॉल बुक कराया है. गोमती नगर स्थित सिनेमा हॉल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फिल्म देखने के लिए जमा भी होने लगे हैं.

'शुक्रवार को लाखों सपा कार्यकर्ता मुफ्त में छपाक देखने सिनेमाघरों में पहुंचे'
समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की. उन्होंन कहा कि फिल्म देखने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी परिवार के साथ पहुंच सकते हैं. प्रदेश में लाखों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार को यह फिल्म देखेंगे और उसके बाद समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंगे.

'दीपिका पादुकोण ने एसिड सरवाइवर्स के साथ मनाया था जन्मदिन'
समाजवादी पार्टी के लाखों कार्यकर्ता शुक्रवार को मुफ्त में छपाक फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंचने लगे हैं. बता दें कि यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िताओं पर बनी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए लखनऊ में बाकायदा एक शीरोज रेस्टोरेंट भी मुख्यमंत्री रहते खुलवाया था. इसमें तमाम एसिड सर्वाइवर काम करती हैं और आज वे भी यहां पर छपाक मूवी देखने आने वाली हैं. यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण इन्हीं एसिड सरवाइवर्स के साथ अपना जन्मदिन मनाने भी शीरोज रेस्टोरेंट पहुंची थीं. शुक्रवार को वेब सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यह फिल्म देखेंगे.

'अखिलेश यादव भी पूरे परिवार के साथ जा सकते हैं 'छपाक' देखने'
यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िताओं पर बनी है और हम अपनी उन बहनों का मनोबल बढ़ाने के लिए सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में मूवी देखने पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम सब को एक मौका दिया है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे को हम महसूस करें और समाज में यह संदेश पहुंचाएं कि इस तरह की कुरीतियों को बिल्कुल समाज में न फैलने दें. हम दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस सामाजिक मुद्दे पर यह फिल्म बनाई है.

'कठुआ में बलात्कारियों और चिन्मयानंद के साथ खड़़े होने वाले फिल्म का विरोध कर रहे हैं'
फिल्म के विरोध पर पूजा शुक्ला ने कहा कि इस फिल्म का किसी भी राजनीतिक दल को विरोध नहीं करना चाहिए. यह वही लोग हैं जो कठुआ में बलात्कारियों के साथ खड़े थे. स्वामी चिन्मयानंद के साथ खड़े थे. वही लोग इस फिल्म का विरोध कर सकते हैं. समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही महिलाओं के हित में काम किया है और उन एसिड अटैक सरवाइवर्स को भी रोजगार दिया है. आज लाखों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुफ्त में यह फिल्म देखेंगे. हमें पार्टी की तरफ से फ्री में टिकट भी उपलब्ध कराए गए हैं.

Intro:नोट: लाइव यू से फीड भेजी गई है। सपा छपाक मूवी के नाम से फीड है।

छपाक फिल्म देखने जमा हुए सपा कार्यकर्ता, बोलीं छात्रसभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फ़िल्म का विरोध करना ठीक नहीं

लखनऊ। एसिड अटैक पीड़िताओं पर फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। कुछ राजनीतिक दल इस फिल्म का विरोध एक पात्र के नाम को लेकर कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी ने खुलकर इस फिल्म का समर्थन किया है और आज समाजवादी पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को मुफ्त में छपाक फिल्म देखने के लिए बाकायदा सिनेमा हॉल बुक कराया है। गोमती नगर स्थित सिनेमा हॉल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फिल्म देखने के लिए जमा भी होने लगे हैं। समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत की। कहा कि फिल्म देखने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी परिवार के साथ पहुंच सकते हैं। प्रदेश में लाखों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता आज यह फिल्म देखेंगे और उसके बाद समाज में फैली कुरीतियों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंगे।



Body:समाजवादी पार्टी के लाखों कार्यकर्ता आज मुफ्त में छपाक फिल्म देखने सिनेमाघरों में पहुंचने लगे हैं। बता दें कि यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िताओं पर बनी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए लखनऊ में बाकायदा एक शीरोज रेस्टोरेंट भी मुख्यमंत्री रहते खुलवाया था। इसमें तमाम एसिड सर्वाइवर काम करती हैं और आज वे भी यहां पर छपाक मूवी देखने आने वाली हैं। यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण इन्हीं एसिड सरवाइवर्स के साथ अपना जन्मदिन मनाने भी शीरोज रेस्टोरेंट पहुंचे थे। आज वेब सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यह फिल्म देखेंगे।


Conclusion:बाइट: पूजा शुक्ला: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा

यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िताओं पर बनी है और हम अपनी उन बहनों का मनोबल बढ़ाने के लिए सिनेमा हॉल में बड़ी संख्या में मूवी देखने पहुंचे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हम सब को एक मौका दिया है कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे को हम महसूस करें और समाज में यह संदेश पहुंचाएं कि इस तरह की कुरीतियों को बिल्कुल समाज में न फैलने दें। हम दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस सामाजिक मुद्दे पर यह फिल्म बनाई है। फिल्म के विरोध पर पूजा शुक्ला ने कहा कि इस फिल्म का किसी भी राजनीतिक दल को विरोध नहीं करना चाहिए। यह वही लोग हैं जो कठुआ में बलात्कारियों के साथ खड़े थे। स्वामी चिन्मयानंद के साथ खड़े थे। वही लोग इस फिल्म का विरोध कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने हमेशा ही महिलाओं के हित में काम किया है और उन एसिड अटैक सरवाइवर्स को भी रोजगार दिया है। आज लाखों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुफ्त में यह फिल्म देखेंगे। हमें पार्टी की तरफ से फ्री में टिकट भी उपलब्ध कराए गए हैं।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
Last Updated : Jan 10, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.